Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

आदर्श बाल विद्या स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

 श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  विद्या क्लासेस द्वारा की कई स्कूलों का कम्पटीशन आयोजित किया गया जिसमें जनरल नालेज मैथमैटिक्स व विज्ञान से 50 प्रश्नों में पूर्णांक 100 का था । आदर्श बाल विद्या की छात्रा सरधा पासवान ने 94 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही, हर्षित कन्नौजिया 84 अंक कुनाल कसौधन 78अक अभय चौरसिया 78 अंक कुमकुम 76 अंक सोनी 74 आदर्श कुमार  गुप्ता 72 अंक निशा 72 अंक सुमित 72 अंक प्राप्त किते। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सरना पासवान को विद्या क्लासेस के चेयरमैन विद्या सागर ने साइकिल से पुरस्कृति किया और सभी छात्रों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल से किया किया गया । आदर्श बाल विद्या स्कूल संस्थापक उमाशंकर यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय के 88 बच्चों ने इस कम्पटीशन में उत्तीर्ण किया

उत्येजक ध्वनि से कराहता कस्बा कोल्हुई दुकान पर बैठना हुआ मुश्किल

शार्पदृष्टि समाचार कोल्हुई स्थानीय कस्बा कोल्हुई बाजार इन दिनों उत्येजक ध्वनि प्रदूषण से कराह रहा है। जिससे किसी भी दुकान पर बैठना या दुकान पर बैठकर दुकान चलाना मुश्किल हो गया है। कोल्हुई कस्बे में इन दिनों फल ,सब्जी विक्रेता एवं प्रचार बाहनों पर बंधे लाउडस्पिकर की ध्वनि से स्थानीय दुकानदार सहित खरीद/फरोक्त करनें वाले लोग बेहद परेशान दिखायी दे रहे है।स्थानीय दुकानदारों नें उक्त ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने के लिये स्थानीय प्रशासन से मांग की है।

यूपी में 23 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

  लखनऊ से शार्पदृष्टी की रिपोर्ट  सर्वानंद यादव एसपी ट्रैफिक निदेशालय बने, रमेश गुप्ता एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ बने, राजेश यादव एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, बबिता साहू एसपी डीजीपी हेड क्वार्टर बनीं, लाल साहब यादव एसपी EOW लखनऊ बने, ओम प्रकाश यादव सेनानायक एसएसएफ लखनऊ, महात्मा प्रसाद एसपी एससीआरबी लखनऊ बने, बीपी अशोक एसपी खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ बने, अरविंद मिश्रा एसपी इंटेलिजेंस कानपुर नगर बने, अनिल कुमार सिंह सेनानायक 28वीं वाहिनी PAC इटावा, श्रवण कुमार सिंह पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, हफीजुर्रहमान एसपी EOW कानपुर नगर बने, केशव चंद्र गोस्वामी एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, राजधारी चौरसिया एसपी EOW लखनऊ बनाए गए, प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, राजेश कुमार एसपी विशेष जांच लखनऊ बनाए गए, गिरिजेश कुमार एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बने, शैलेंद्र कुमार राय एसपी एलआईयू आजमगढ़ बने, शिवाजी पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बने, आदित्य शुक्ला एसपी विजिलेंस लखनऊ बनाए गए, प्रेमचंद्र एसपी भर्ती बोर्ड लखनऊ बनाए गए, चंद्र प्रकाश शुक्ला एसपी कोऑपरेटिव लखनऊ, दयाराम एसपी भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ बने.

सभी मेडिकल कालेजों में बनेंगे रिसर्च सेंटर: डिप्टी सीएम

  लखनऊ से शार्पदृष्टी की रिपोर्ट  सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के 2 बड़े ऐलान, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 2 बड़ी घोषणाएं, हर मेडिकल सेंटर में रिसर्च सेंटर स्थापित होंगे-ब्रजेश, सभी मेडिकल कॉलेजों में रिसर्च सेंटर बनेंगे-ब्रजेश, मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में पुरस्कार दिए जाएंगे-ब्रजेश, मेडिकल साइंस रिसर्च में पुरस्कारों की भी घोषणा, पीजीआई डायरेक्टर को सूची बनाने के दिए निर्देश, बेस्ट मेडिकल रिसर्चर सम्मानित करेंगे-ब्रजेश, भारत समाचार के कार्यक्रम में डिप्टी CM का एलान, भारत समाचार ने वर्ल्ड टॉप मेडिकल रिसर्चर को सम्मानित किया, स्टेन फोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की थी सूची, वर्ल्ड के टॉप 2% वैज्ञानिकों में 23 यूपी के, भारत समाचार ने 23 डॉक्टरों को सम्मानित किया, सम्मान समारोह में यूपी के टॉप डॉक्टर्स मौजूद थे. 2---हेपेटाइटिस बी-सी के इलाज की सुविधा बढ़ेगी-पाठक, यूपी में 6 नए वायरल लोड सेंटर खुलेंगे-ब्रजेश पाठक, वायरस के भार का पता लगाना होगा आसान-पाठक, अब मरीजों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी-पाठक, हेपेटाइटिस बी संक्रमण का पता लगाना होगा आसान, इसके लिए यूपी में 6 सेंटर खोले जाये...

प्रयागराज विश्वविद्यालय में हुए बवाल हालत पर काबू,प्रशांत कुमार

लखनऊ से शर्पदृष्टी की रिपोर्ट  एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान, प्रयागराज यूनिवर्सिटी में हुए बवाल पर बयान, यूनिवर्सिटी में हालात पूरी तरह काबू में है-एडीजी एलओ, पूर्व छात्र नेता के साथ हुई थी मारपीट- एडीजी एलओ, यूनिवर्सिटी के निजी सुरक्षा गार्ड्स ने की थी मारपीट-एडीजी एलओ, पुलिस-प्रशासन और छात्रों के बीच चल रही है वार्ता-एडीजी एलओ, मौके पर खुद सीनियर अधिकारी मौजूद हैं- एडीजी एलओ, स्थिति कंट्रोल में है शांति व्यवस्था बनी हुई है- एडीजी एलओ, डीजीपी मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही-एडीजी एलओ.

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा समूह, व कृषक मेले का किया आयोजन मेले में चयनित समूहों को वितरण किया 1 करोड़ 44 लाख का ऋण कृषि क्षेत्र के किसानों को 56 लाख 31 हजार ऋण वितरण किया गया

कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  स्थानीय थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक कोल्हुई ने एक मैरिज हाल में रविवार  समूह व कृषक मेले का आयोजन किया गया      मुख्य अतिथि मुख्य भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ के महाप्रबंधक आनन्द विक्रम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर प्रकाश डालते हुए सभी समूह की महिला सदस्यों को प्रेरित किया की वह ऋण राशि का सदुपयोग कर अपने व्यवसाय को बढ़ाएं तथा सामाजिक उत्थान में सहयोग करें। उन्होंने पहले दिन चयनित समूहों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया। एस बीआई के महाप्रबंधक आनन्द विक्रम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के तहत ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को समूह बना व्यवसाय कार्य करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। हमारा बैंक इस दिशा में ऋण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।     महा प्रबंधक ने बताया की   महिला समूह को एक करोड़ 44 लाख रुपया का ऋण वितरण किया गया जबकि कृषि क्षेत्र के किसानों को  56 लाख 31 हजारका ऋण वितरण किया  भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक लखनऊ आनंद विक्रम ने बताय...

आमने सामने बाइक की भिड़त नेपाली युवक सहित दो की मौत,तीन की हालत गंभीर

आनंदनगर से शैलेस मिश्र की रिपोर्ट  आमने सामने बाइक की टक्कर में नेपाली युवक सहित दो की मृत्यु, तीन घायलशनिवार की शाम दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से भिड़ंत हो गई।जिसमें दो की मृत्यु व तीन लोग घायल हो गए। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर उपचार के लिए  पहुंचाया । इलाज के दौरान रामजी गिरी निवासी बड़गो तथा संतोष निवासी गणेशपुर नेपाल की मृत्यु हो गई वही तीन की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।   धनराज, रामजी, शिवदयाल निवासी ग्राम सभा बड़गो थाना कोल्हुई तथा दो लोग नेपाल के गनेशपुर निवासी के घायल हुए थे। इस संबंध में थाना प्रभारी गंगाराम यादव ने बताया की दो बाइक के टक्कर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच घायलों का जायजा लिया गया। जहां लक्ष्मीपुर सीएसपी में प्राथमिक उपचार  के समय ही दो लोग की मृत्यु हो गई है और अन्य तीनो घायल युवकों स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

नाराज ग्रामीणों ने एनएच मार्ग को किया जाम,प्रदर्शन पुलिसिया कार्यप्रणाली से थे नाराज

आनं दनगर से शैलेस मिश्र की रिपोर्ट   मारपीट के  मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली के नाराज ग्राम हथिगढवा के ग्रामीणों ने शनिवार को  धानी बाजार में मुख्य चौराहे पर हाइवे को  जाम  कर दिया ।   ग्रामीणो का कहना था कि  ग्राम सभा हथिगढवा  के टोला  रखौना निवासी जोखन सहानी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पुत्र प्रदीप सहानी  सात दिसम्बर की  गाँव मे आयोजित  विवाह कार्यक्रम से रात्रि को लौटकर  वापस  घर आ रहा था । जैसे ही वह गांव के बाहर स्थित पुलिया के पास पहुचा  कि वहां पर पहले से मौजूद चार लोग सूचित , उमेश , चंद्रिका,  ललित  ने  प्रदीप  को घेर कर लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और  उसे मरा हुआ समझ कर  सड़क पर छोड़कर चले गए ।  घटना की जानकारी होने पर स्वजन ने  112 नम्बर पर सूचना दिया मौके पर पहुची  पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रदीप को  धानी अस्पताल ले गई ।पीड़ित स्वजन का  आरोप  है कि बृजमनगंज पुलिस ने  पहले तो उन लोगों को थाने स...

आरिफ अहमद उस्मानी चुने गए मिस्टर फ्रेशर अनामिका मिश्रा चुनी गई मिंस फ्रेशर प्रवंधक बजरंग बहादुर सिंह ने दी शुभकामना

आनंदनगर से शैलेस मिश्र की रिपोर्ट   परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज आनन्दनगर में बीएड विभाग द्वारा नव प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मिस्टर फ्रेशर आरिफ अहमद उस्मानी एवं मिस फ्रेशर अनामिका मिश्रा चुनी गईं। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि कहा कि मनुष्य जीवन में व्यक्तित्व का विशेष महत्व होता है। सूरत कैसी भी हो, लेकिन सीरत अच्छी होनी चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि यही सीरत ही आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है। व्यक्तित्व संपूर्ण व्यवहार का दर्पण है। व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति व्यक्ति के आचार–विचार, व्यवहार क्रियाओं एवं उसकी गतिविधियाँ होती हैं। व्यक्ति के आचरण व्यवहार में शारीरिक मानसिक संवेगात्मक और सामाजिक गुणों का मिश्रण होता है। जिसमें एकरूपता एवं व्यवस्था पाई जाती है। विभागाध्यक्ष डा. अतुल किशोर शाही ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समय कभी भी किसी के लिए नही रुकता, इसलिए सही समय पर अपने कार्य करना जरूरी है। आरएन सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अशोक भारतीय, आचार्य डा. अश्विनी कुमार पाठक ने भी संबोधित किया।

सहायक चकबन्दी अधिकारी के पद पर श्रवण कुमार पाण्डेय चयनित लोगों ने मिठाई बांट कर किया खुशी का इजहार

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  स्थानीय लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बरगदवा अयोध्या निवासी श्रवण कुमार पांडेय पुत्र शंभू शरण पांडेय का उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित परीक्षा में सहायक चकबंदी अधिकारी के पद पर चयनित हुए।इनके चयन पर लोगों ने खुशी का इजहार किया है  इनके उक्त सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है। श्रवण कुमार पाण्डेय शुरू से ही मेधावी रहे हैं। अपनी मेधा और कठिन परिश्रम के बलबुते पर उक्त सफलता प्राप्त कर गांव के साथ साथ पूरे जिले का मान  बढ़ाया है।एक सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले श्री पाण्डेय के पिता शंभू शरण पांडेय सेवानिवृत्ति  अध्यापक है। इनके सफलता पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ  पटेल , प्रधानाचार्य दयानंद सिंह, विपिन चंद्र पटेल , तुफैल अहमद , साबिर अख्तर, भानु प्रताप सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी कृष्ण नारायण शर्मा, अमित उपाध्याय , मोहम्मद अखलद, राजकुमार पटेल, मकसूद अहमद खान , गिरजेश पांडेय, मोहम्मद शकील, वृहस्पति चौबे, पिंकू त्रिपाठी, अमरेश त्रिपाठी सहित लोगों बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

आनंदनगर में हर हर महादेव के जयकारे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

आनंदनगर से शैलेस मिश्र की रिपोर्ट  नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर एक आंबेडकरनगर (रतनपुर खुर्द) स्थित नव निर्मित शिव मंदिर से शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। हर हर महादेव, जय श्रीराम, धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो आदि जयघोष से क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।  501 महिलाएं व कन्याओं ने सिर पर कलश रख जयघोष लगाते चल रही थीं। युवा हाथों में भगवाध्वज लिए बम बम बोल रहा है काशी, दुनिया चले न श्रीराम के बिना, जय भोलेनाथ आदि भजनों पर झूमते फरेंदा कस्बे का भ्रमण किया। पंडित अर्जुन प्रसाद मिश्र ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरणी अनुष्ठान पूरा कराया। इसके बाद कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची। मंदिर व्यवस्थापक दुर्गा प्रसाद यादव, रामबचन गुप्ता ने बताया कि 12 दिसंबर को मंदिर में मूर्ति स्थापित होगी, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होगा। सत्यदेव तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, ऋषि चौरसिया, गोविंद पासवान, कमला प्रसाद जायसवाल, जितेंद्र, धर्मनाथ, प्रदीप गुप्ता, संदीप चौरसिया, कैलाश पासवान, कमल यादव, अंकित यादव, उमेश प...

फर्जी मेडिकल स्टोर संचालक रोगियों के स्वास्थ्य से कर रहे खिलवाड़ मेडिकल स्टोर में चल रहा रोगियों का इलाज, विभाग अनजान

 आनंदनगर से शैलेस मिश्र की रिपोर्ट   फरेंदा क्षेत्र में दर्जनों अवैध क्लिनिक चल रहे है। संचालनकर्ता मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के सामने अधिकांश मेडिकल स्टोर्स बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं वही उसमें मरीजों का इलाज भी हो रहा है। कई बार गलत इलाज के चलते रोगियों की जान भी गई, जिस पर लोगों ने सड़क आदि जाम कर आक्रोश व्यक्त किया। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं जाग रहा है, जिससे मरीज लापरवाही के कारण अपनी जान भी गंवा रहे हैं। दुकानों और बेसमेंटों में चल रहे ऐसे कई मेडिकल स्टोर फार्मासिस्ट और अस्पतालों में न तो स्थाई चिकित्सक हैं। किसी आकस्मिक स्थिति का सामना करने के लिए इनके पास कोई संसाधन भी नही हैं, जिसके चलते कई मरीज अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। दुकानों और मकानों में चलने वाले ज्यादातर अस्पतालों में कोई स्थाई चिकित्सक नही हैं। जरूरत पड़ने पर ही डाक्टर बुलाए जाते हैं फिर मरीजों की देखभाल अप्रशिक्षित स्टाफ के भरोसे रहती है। ऐसे में कभी मरीज की हालत बिगड़ने पर मरीज की जान तक चली जाती है। झोलाछाप और आशा बहुओं से साठगांठ कर य...

अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर,कसे पेंच,कार्ड बनने के बाद ही मिलेगा धारकों को खाद्यान

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   सोमवार को ब्लाक सभागार कक्ष में प्रशिक्षु एसडीएम सदर अमित कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक आयुष्मान डा.सरनदीप कौर, जिला शिकायत अधिकारी दुर्गेश, जिला सांख्यिकी अधिकारी वरूण शाही, प्रभारी एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने बैठक को सम्बोधित कर गांव के कोटेदारों से आपसी सामंजस्य बनाकर अंत्योदय कार्ड धारकों का पहले आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले कार्ड धारक का पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा होता है।पांच लाख रुपए में प्रदेश में कहीं भी, किसी भी अस्पताल में इलाज व सर्जरी कराया जा सकता है।जहां सरकार का प्रयास लाभार्थियों का कार्ड बनाने का है। आयुष्मान योजना का लाभ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ अब अंत्योदय कार्डधारकों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ दिया गया है।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ अब अंत्योदय कार्डधारकों को भी मिलेगा।मुख्यमंत्री की घोषणा के ...

दूकान पर गिरा पड़ा हाईटेंसन तार व पोल,बाल बाल बचा परिवार तीन दिन बाद भी नहीं सुन रहे विद्युत विभाग के जिम्मेदार

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर विकास खंड के रूद्रपुर शिवनाथ चौराहे पर राधेश्याम के दुकान पर तीन दिन पूर्व एक हाईटेंसन तार सहित पोल गिर गया।जहां परिवार बाल बाल बच गया। जिससे आपूर्ति बंद है। ग्रामीणों व पीड़ित ने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों से बार बार शिकायत के बाद दिन दिन बाद भी पोल व तार विद्युत विभाग नही हटाया गया।  रूद्र पुर शिवनाथ निवासी राधेश्याम आवासीय मकान बनाकर उसमे दूकान चलाते है।जो शनिवार को अचानक हाईटेंसन तार पोल मकान पर टूट कर गिर गया।जिससे पूरा परिवार बड़े खतरे से बच गया।जिसकी सूचना तत्काल विद्युत वितरण कार्यालय लक्ष्मीपुर में सूचना दिया गया।लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी विभाग के जिम्मेदार सुधि नही लिए।संदर्भ में सहायक अधिशासी अभियंता वीपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है।जल्द ही पोल ठीक करा दिया जाएगा।

स्कूल बस के चपेट में आने से युवक घायल, रेफर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तरी छोर पर शुक्रवार को दोपहर मोमनापुर बाईपास पर बाइक सवार व स्कूल वाहन से आमने सामने भिड़ंत हो गया।जहां युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाकर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस घायल को लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया।जहा हालत गंभीर देखते हुए जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। पनियरा थाना के रूदलापुर निवासी रामकेश राजभर सोनौली की तरफ जा रहा था।जैसे युवक मोहनापुर पहुंचा स्कूल बस की चपेट में आ गया जिससे बुरी तरह घायल हो गया।इस संदर्भ में चिकित्साधिकारी अरूण गुप्ता ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोट आई है।जिसे रेफर कर दिया गया।

देश में विकास के लिए भाजपा सरकार आवश्यक,पंकज चौधरी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा की कथनी करनी एक है।भाजपा ने सर्वसमाज को सम्मान दिया है। देश व प्रदेश में माफियाराज का समूल नाश कर लोगों को चैन व सकून की बहाली की है।योगी आदित्यनाथ ने भयमुक्त शासन दिया है। कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी ने किया। व्यापारियों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर स्थानीय सांसद व वित्तमंत्री को पत्रक देकर निराकरण की मांग की। जिसपर वित्त राज्य मंत्री व विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल, राकेश उर्फ गुड्डू पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, मोनू प्रजापति, दिलीप चौधरी, भोला प्रसाद, गोपाल वर्मा, कृपाशंकर चौबे, ध्रुव गिरि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मृत्यु एक घायल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   ग्राम धोतिहवा में शनिवार को एक टैक्टर ट्राली को देख बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जहां चालक की मौत हो गई तो दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। नेपाल के परसोहिया निवासी गणेश चौहान,व घायल हरिराम ने बताया कि सेमरहवा में रिस्तेदार के यहा आए थे।धोतियहवा के हम लोग टहलने जा रहा थे उसी दौरान एक ट्रैक्टर टाली आ रही थी।जैसे ही बाइक ट्राली के पास पहुंची बाइक अनियंत्रित होकर बगल में गिट्टी के ढेर पर जा गिरे जिसे ग्रामीणों के मदद से सीएची लक्ष्मीपुर लाया गया।चिकित्सकों ने गणेश चौहान को मृत घोषित कर दिया।चिकित्साधिकारी डा जीशान हाशमी ने बताया कि गणेश चौहान मृत हालत में आया था।दूसरा साथी हरिराम चौहान के दाहिने हाथ में फ्रेक्चर है जिन्हे जिलास्पताल रेफर कर दिया गया है।इस संदर्भ चौकी प्रभारी अड्डा हरिकिशोर मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है।विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।