श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट विद्या क्लासेस द्वारा की कई स्कूलों का कम्पटीशन आयोजित किया गया जिसमें जनरल नालेज मैथमैटिक्स व विज्ञान से 50 प्रश्नों में पूर्णांक 100 का था । आदर्श बाल विद्या की छात्रा सरधा पासवान ने 94 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही, हर्षित कन्नौजिया 84 अंक कुनाल कसौधन 78अक अभय चौरसिया 78 अंक कुमकुम 76 अंक सोनी 74 आदर्श कुमार गुप्ता 72 अंक निशा 72 अंक सुमित 72 अंक प्राप्त किते। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सरना पासवान को विद्या क्लासेस के चेयरमैन विद्या सागर ने साइकिल से पुरस्कृति किया और सभी छात्रों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल से किया किया गया । आदर्श बाल विद्या स्कूल संस्थापक उमाशंकर यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय के 88 बच्चों ने इस कम्पटीशन में उत्तीर्ण किया