भारतीय स्टेट बैंक द्वारा समूह, व कृषक मेले का किया आयोजन मेले में चयनित समूहों को वितरण किया 1 करोड़ 44 लाख का ऋण कृषि क्षेत्र के किसानों को 56 लाख 31 हजार ऋण वितरण किया गया
कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक कोल्हुई ने एक मैरिज हाल में रविवार समूह व कृषक मेले का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि मुख्य भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ के महाप्रबंधक आनन्द विक्रम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर प्रकाश डालते हुए सभी समूह की महिला सदस्यों को प्रेरित किया की वह ऋण राशि का सदुपयोग कर अपने व्यवसाय को बढ़ाएं तथा सामाजिक उत्थान में सहयोग करें। उन्होंने पहले दिन चयनित समूहों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया। एस बीआई के महाप्रबंधक आनन्द विक्रम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के तहत ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को समूह बना व्यवसाय कार्य करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। हमारा बैंक इस दिशा में ऋण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
महा प्रबंधक ने बताया की महिला समूह को एक करोड़ 44 लाख रुपया का ऋण वितरण किया गया जबकि कृषि क्षेत्र के किसानों को 56 लाख 31 हजारका ऋण वितरण किया
भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक लखनऊ आनंद विक्रम ने बताया कि बताया कि भारत सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना है इससे लोगों को व्यापार करके रोजगार की आसानी से प्राप्त किया जा सकता है एक महिला समूह को 1 लाख 50000हज़ार से ₹20 लाख रुपए देने की योजना है l
इस दौरान भारतीय स्टेट के शाखा प्रबंधक पीपी गुप्ता व क्षेत्र के ग्राम प्रधान अनिल मिश्रा, सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी, बबलू चौबे एवम बड़ी संख्या में समूह की महिला व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment