लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
ग्राम धोतिहवा में शनिवार को एक टैक्टर ट्राली को देख बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जहां चालक की मौत हो गई तो दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
नेपाल के परसोहिया निवासी गणेश चौहान,व घायल हरिराम ने बताया कि सेमरहवा में रिस्तेदार के यहा आए थे।धोतियहवा के हम लोग टहलने जा रहा थे उसी दौरान एक ट्रैक्टर टाली आ रही थी।जैसे ही बाइक ट्राली के पास पहुंची बाइक अनियंत्रित होकर बगल में गिट्टी के ढेर पर जा गिरे जिसे ग्रामीणों के मदद से सीएची लक्ष्मीपुर लाया गया।चिकित्सकों ने गणेश चौहान को मृत घोषित कर दिया।चिकित्साधिकारी डा जीशान हाशमी ने बताया कि गणेश चौहान मृत हालत में आया था।दूसरा साथी हरिराम चौहान के दाहिने हाथ में फ्रेक्चर है जिन्हे जिलास्पताल रेफर कर दिया गया है।इस संदर्भ चौकी प्रभारी अड्डा हरिकिशोर मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है।विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment