लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
स्थानीय लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बरगदवा अयोध्या निवासी श्रवण कुमार पांडेय पुत्र शंभू शरण पांडेय का उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित परीक्षा में सहायक चकबंदी अधिकारी के पद पर चयनित हुए।इनके चयन पर लोगों ने खुशी का इजहार किया है इनके उक्त सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है। श्रवण कुमार पाण्डेय शुरू से ही मेधावी रहे हैं। अपनी मेधा और कठिन परिश्रम के बलबुते पर उक्त सफलता प्राप्त कर गांव के साथ साथ पूरे जिले का मान बढ़ाया है।एक सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले श्री पाण्डेय के पिता शंभू शरण पांडेय सेवानिवृत्ति अध्यापक है। इनके सफलता पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल , प्रधानाचार्य दयानंद सिंह, विपिन चंद्र पटेल , तुफैल अहमद , साबिर अख्तर, भानु प्रताप सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी कृष्ण नारायण शर्मा, अमित उपाध्याय , मोहम्मद अखलद, राजकुमार पटेल, मकसूद अहमद खान , गिरजेश पांडेय, मोहम्मद शकील, वृहस्पति चौबे, पिंकू त्रिपाठी, अमरेश त्रिपाठी सहित लोगों बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment