अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर,कसे पेंच,कार्ड बनने के बाद ही मिलेगा धारकों को खाद्यान
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
सोमवार को ब्लाक सभागार कक्ष में प्रशिक्षु एसडीएम सदर अमित कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक आयुष्मान डा.सरनदीप कौर, जिला शिकायत अधिकारी दुर्गेश, जिला सांख्यिकी अधिकारी वरूण शाही, प्रभारी एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने बैठक को सम्बोधित कर गांव के कोटेदारों से आपसी सामंजस्य बनाकर अंत्योदय कार्ड धारकों का पहले आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले कार्ड धारक का पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा होता है।पांच लाख रुपए में प्रदेश में कहीं भी, किसी भी अस्पताल में इलाज व सर्जरी कराया जा सकता है।जहां सरकार का प्रयास लाभार्थियों का कार्ड बनाने का है। आयुष्मान योजना का लाभ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ अब अंत्योदय कार्डधारकों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ दिया गया है।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ अब अंत्योदय कार्डधारकों को भी मिलेगा।मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ दिया गया है।आपूर्ति विभाग में पंजीकृत राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ ले सकेंगे। लाभार्थियों को निश्शुल्क पांच लाख रुपये तक का उपचार मिलेगा।
बैठक में आयुष्मान समन्वयक सुनील शुक्ला, रामसहाय पाण्डेय, निर्मल यादव, अशोक पाण्डेय, राम जीत, विश्वनाथ, अशोक प्रजापति, सूरज अग्रहरी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment