शार्पदृष्टि समाचार कोल्हुई
स्थानीय कस्बा कोल्हुई बाजार इन दिनों उत्येजक ध्वनि प्रदूषण से कराह रहा है।
जिससे किसी भी दुकान पर बैठना या दुकान पर बैठकर दुकान चलाना मुश्किल हो गया है।
कोल्हुई कस्बे में इन दिनों फल ,सब्जी विक्रेता एवं प्रचार बाहनों पर बंधे लाउडस्पिकर की ध्वनि से स्थानीय दुकानदार सहित खरीद/फरोक्त करनें वाले लोग बेहद परेशान दिखायी दे रहे है।स्थानीय दुकानदारों नें उक्त ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने के लिये स्थानीय प्रशासन से मांग की है।
Comments
Post a Comment