दूकान पर गिरा पड़ा हाईटेंसन तार व पोल,बाल बाल बचा परिवार तीन दिन बाद भी नहीं सुन रहे विद्युत विभाग के जिम्मेदार
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर विकास खंड के रूद्रपुर शिवनाथ चौराहे पर राधेश्याम के दुकान पर तीन दिन पूर्व एक हाईटेंसन तार सहित पोल गिर गया।जहां परिवार बाल बाल बच गया। जिससे आपूर्ति बंद है। ग्रामीणों व पीड़ित ने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों से बार बार शिकायत के बाद दिन दिन बाद भी पोल व तार विद्युत विभाग नही हटाया गया।
रूद्र पुर शिवनाथ निवासी राधेश्याम आवासीय मकान बनाकर उसमे दूकान चलाते है।जो शनिवार को अचानक हाईटेंसन तार पोल मकान पर टूट कर गिर गया।जिससे पूरा परिवार बड़े खतरे से बच गया।जिसकी सूचना तत्काल विद्युत वितरण कार्यालय लक्ष्मीपुर में सूचना दिया गया।लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी विभाग के जिम्मेदार सुधि नही लिए।संदर्भ में सहायक अधिशासी अभियंता वीपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है।जल्द ही पोल ठीक करा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment