आनंदनगर से शैलेस मिश्र की रिपोर्ट
आमने सामने बाइक की टक्कर में नेपाली युवक सहित दो की मृत्यु, तीन घायलशनिवार की शाम दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से भिड़ंत हो गई।जिसमें दो की मृत्यु व तीन लोग घायल हो गए। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर उपचार के लिए पहुंचाया । इलाज के दौरान रामजी गिरी निवासी बड़गो तथा संतोष निवासी गणेशपुर नेपाल की मृत्यु हो गई वही तीन की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। धनराज, रामजी, शिवदयाल निवासी ग्राम सभा बड़गो थाना कोल्हुई तथा दो लोग नेपाल के गनेशपुर निवासी के घायल हुए थे। इस संबंध में थाना प्रभारी गंगाराम यादव ने बताया की दो बाइक के टक्कर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच घायलों का जायजा लिया गया। जहां लक्ष्मीपुर सीएसपी में प्राथमिक उपचार के समय ही दो लोग की मृत्यु हो गई है और अन्य तीनो घायल युवकों स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Comments
Post a Comment