फर्जी मेडिकल स्टोर संचालक रोगियों के स्वास्थ्य से कर रहे खिलवाड़ मेडिकल स्टोर में चल रहा रोगियों का इलाज, विभाग अनजान
आनंदनगर से शैलेस मिश्र की रिपोर्ट
फरेंदा क्षेत्र में दर्जनों अवैध क्लिनिक चल रहे है। संचालनकर्ता मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के सामने अधिकांश मेडिकल स्टोर्स बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं वही उसमें मरीजों का इलाज भी हो रहा है। कई बार गलत इलाज के चलते रोगियों की जान भी गई, जिस पर लोगों ने सड़क आदि जाम कर आक्रोश व्यक्त किया। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं जाग रहा है, जिससे मरीज लापरवाही के कारण अपनी जान भी गंवा रहे हैं। दुकानों और बेसमेंटों में चल रहे ऐसे कई मेडिकल स्टोर फार्मासिस्ट और अस्पतालों में न तो स्थाई चिकित्सक हैं। किसी आकस्मिक स्थिति का सामना करने के लिए इनके पास कोई संसाधन भी नही हैं, जिसके चलते कई मरीज अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। दुकानों और मकानों में चलने वाले ज्यादातर अस्पतालों में कोई स्थाई चिकित्सक नही हैं। जरूरत पड़ने पर ही डाक्टर बुलाए जाते हैं फिर मरीजों की देखभाल अप्रशिक्षित स्टाफ के भरोसे रहती है। ऐसे में कभी मरीज की हालत बिगड़ने पर मरीज की जान तक चली जाती है। झोलाछाप और आशा बहुओं से साठगांठ कर यह अस्पताल फल-फूल रहे हैं। अधिकांश अस्पताल नार्मल से लेकर सीजेरियन डिलेवरी और अन्य आपरेशन भी करते है। कई अस्पतालों के इर्द -गिर्द गंदगी भी है, जिससे संक्रमण का भी भय रहता है। आर्थिक शोषण के लिए जल्द रेफर न करने के आरोप भी इन अस्पतालों पर लगते रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डा. एमपी सोनकर ने कहा कि अस्पतालों की जांच की जाएगी, गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment