आनं
दनगर से शैलेस मिश्र की रिपोर्ट
मारपीट के मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली के नाराज ग्राम हथिगढवा के ग्रामीणों ने शनिवार को धानी बाजार में मुख्य चौराहे पर हाइवे को जाम कर दिया ।
ग्रामीणो का कहना था कि ग्राम सभा हथिगढवा के टोला रखौना निवासी जोखन सहानी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पुत्र प्रदीप सहानी सात दिसम्बर की गाँव मे आयोजित विवाह कार्यक्रम से रात्रि को लौटकर वापस घर आ रहा था । जैसे ही वह गांव के बाहर स्थित पुलिया के पास पहुचा कि वहां पर पहले से मौजूद चार लोग सूचित , उमेश , चंद्रिका, ललित ने प्रदीप को घेर कर लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसे मरा हुआ समझ कर सड़क पर छोड़कर चले गए । घटना की जानकारी होने पर स्वजन ने 112 नम्बर पर सूचना दिया मौके पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रदीप को धानी अस्पताल ले गई ।पीड़ित स्वजन का आरोप है कि बृजमनगंज पुलिस ने पहले तो उन लोगों को थाने से भगा दिया फिर बाद में कार्रवाई के नाम पर हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले में लीपापोती कर दिया । जिससे स्वजन नाराज थे और ग्रामीणो के साथ पहुंच कर हाइवे को जाम कर दिए।मौके पर पहुँचे सीओ फरेंदा कोमल प्रसाद और उपजिलाधिकारी मुकेश सिंह के आश्वाशन पर पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने जाम को खत्म किया । सीओ फरेंदा का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धारा में बढ़ोतरी कर दिया जायेगा ।
Comments
Post a Comment