आनंदनगर से शैलेस मिश्र की रिपोर्ट
नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर एक आंबेडकरनगर (रतनपुर खुर्द) स्थित नव निर्मित शिव मंदिर से शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। हर हर महादेव, जय श्रीराम, धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो आदि जयघोष से क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। 501 महिलाएं व कन्याओं ने सिर पर कलश रख जयघोष लगाते चल रही थीं। युवा हाथों में भगवाध्वज लिए बम बम बोल रहा है काशी, दुनिया चले न श्रीराम के बिना, जय भोलेनाथ आदि भजनों पर झूमते फरेंदा कस्बे का भ्रमण किया। पंडित अर्जुन प्रसाद मिश्र ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरणी अनुष्ठान पूरा कराया। इसके बाद कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची। मंदिर व्यवस्थापक दुर्गा प्रसाद यादव, रामबचन गुप्ता ने बताया कि 12 दिसंबर को मंदिर में मूर्ति स्थापित होगी, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होगा। सत्यदेव तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, ऋषि चौरसिया, गोविंद पासवान, कमला प्रसाद जायसवाल, जितेंद्र, धर्मनाथ, प्रदीप गुप्ता, संदीप चौरसिया, कैलाश पासवान, कमल यादव, अंकित यादव, उमेश पासवान, शिव यादव, डॉ सुनील जायसवाल, रूपचंद यादव, गोलू यादव, राहुल पासवान, मंगल पासवान, नीरज जायसवाल, पवन गौड़ मौजूद।
Comments
Post a Comment