Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

कांस्टेबल ने एसपी आवास पर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

श्रीनरायन गुप्ता  बलरामपुर में कांस्टेबल अभिषेक यादव ने खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर लिया।कांस्टेबल 2020 बैच का लखनऊ का था निवासी लगभग रात 2 से 3 बजे की घटना एसपी आवास पर तैनात था।इस  घटना ने पुलिस विभाग को झकझोर दिया।घटना के बाद पुलिस जांच में जुट लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई।

आमने सामने बाइक भिड़ंत में एक घायल रेफर

लक्ष्मीपुर से झिनकू चौबे  पैसिया ललाइन से सोनवल जाने वाली सड़क के पहले आमने-सामने से बाइक भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक चालक इस्लाम निवासी एकमा टोला पडरहवा चोटिल हो गए।वहीं दूसरे बाइक चालक को मौके पर पुलिस ने पकड़ लिया।घायलवस्था में इस्लाम को लक्ष्मीपुर सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती किया गया, जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।चौकी प्रभारी शोभनाथ यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है।तहरीर के अनुसार कार्रवाई किया जाएगा।

सेवानिवृत्त एएनम निर्मला पाण्डेय को दिया गया भावभीनी विदाई

लक्ष्मीपुर से झिनकू चौबे की रिपोर्ट  स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की एएनएम निर्मला पाण्डेय मंगलवार को सेवानिवृत हो रही है। उनके सेवानिवृत होने पर सीएचसी द्वारा एक समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक  डा.विपिन कुमार शुक्ला द्वारा उन्हें, रामचरित मानस, डायरी, कलम सहित कई अन्य तरह के सामान देकर नम आंखों से विदा किया। सेवानिवृत होने वाली एएनएम निर्मला पाण्डेय सोन्धी के उप स्वास्थ केन्द्र की एएनएम थी।सीएचसी अधीक्षक ने उनके कार्यकुशलता, मरीजों के प्रति हमदर्दी तथा व्यवहार कुशलता की जमकर सराहना की कहा कि उनके सेवानिवृत होने से सीएचसी एक उच्च कोटि का एएनएम की सेवा से वंचित हो गया है। उन्होंने कहा कि अपने कुशल व्यवहार के कारण वे लंबे समय तक याद रखी जाएंगी। बताया जाता है कि पाण्डेय लगभग 35 वर्षों तक स्वास्थ विभाग में अपनी सेवा दी है तथा उनके व्यवहार के कायल यहां आने वाले मरीज भी थे। विदाई समारोह में डा अरूण गुप्ता,इनहसार खां,संदीप गुप्ता,रामकृष्ण जायसवाल,आदित्य त्रिपाठी,विज्ञानमय त्जारिपाठी,लंधर ,जितेंद्र,मीना देवी,जया त्रिपाठी,सहित काफी संख्या में ...

कोविड वैक्सीन उपलब्ध जरूरतमंद लगवाए टीका

  लक्ष्मीपुर से झिनकू चौबे लक्ष्मीपुर सीएचसी पर कोविड बैक्सीन उपलब्ध है।जरूरतमंद हर हाल में टीकाकरण कराए।यह जानकारी सीएचसी अधीक्षक डा विपिन शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दिया।उन्हे ने बताया कि लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका उपलब्ध है।लोगो को टीका हर हाल में लगवा लेना चाहिए जिन लोगो को तीसरी डोज नही लगा है।वह हर हाल में अवश्य लगवाए।सीएचसी पर प्रतिदिन दस से चार बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

कोल्हुई थानें पर पहुंचे एडीजी जोन बीओपी जोगियाबारी क्षेत्र की ली जानकारी अधिनस्तों को आवश्यक दिशानिर्देश

शार्पदृष्टि समाचार विनोद कुमार द्विवेदी 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस अधीक्षक डा, कौस्तुभ थाना परिसर कोल्हुई में एक कार्यक्रम में पहुंचे और पुलिस कर्मियों के साथ एक आवश्यक बैठक की जहां पर  उपस्थित चौकीदारों को सम्मानित करते हुये ग्राम सुरक्षा समिति व ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र के  सम्मानित लोगों से मिले और बार्डर क्षेत्र में हो रही  गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। बीओपी जोगियाबरी मे पहुंच कर  सीमा क्षेत्र का जायजा लिये । वही एडीजी जोन  अखिल कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह-जगह पहुंच कर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के साथ  वार्तालाप किया जा रहा है जिससे सभी का मनोबल बढ़े और साथ ही सीमा क्षेत्र में हो ररहे अनैतिक कार्यो पर नजर रखें वहीं ग्राम सुरक्षा समिति के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं की बारिकियों से जानने का प्रयास  किया गया। भारत नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के विभिन्न विभाग के सुरक्षा कर्मी लगे हुये है। जिससे अराजक गतिविधियों को रोका जा सके । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद...

खेत के निगरानी में गए युवक पर तेंदुआ ने किया हमला कर किया जख्मी

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत में रविवार को सांय खेत की निगरानी करने गए युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया।जिससे 20 वर्षीय युवक अक्षय कुमार पटेल पुत्र बेचू पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार का दिन अक्षय के लिए जीवन मरण का दिन साबित हुआ।जैसे ही अपने खेत की तरफ पहुंचा तो वह झाड़ी में छिप कर बैठा तेंदुआ झपट्टा आक्रमण कर दिया।तेदुए और युवक की जंग पांच मिनट तक चलता रहा जब युवक और तेदुए चिल्लाने की आवाज अगल बगल पहुंची तो ग्रामीण ने दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे लोगो को देख तेंदुए ने युवक को छोड़कर भाग गया।युवक को घायल अवस्था में परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाया गया है।जहां चिकित्सकों द्वारा  टांके लगने के बाद जांच कर दवा देकर घर भेज दिया गया।इस दौरान पकड़ी रेंज के रेंजर मोहन सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही वनकर्मियों को लगाकर ग्रामीणों की सचेत व सजग रहने के लिए कहा गया है।

लक्ष्मीपुर चौपाल में 22 में आठ मामले निस्तारित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ शासन के दिशा निदेशानुसार में लक्ष्मीपुर ब्लाक के दो ग्राम पंचायत एकमा व बकैनिया हरैया में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीणों की समस्या का मौके पर निवारण किया गया। ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल ऊर्फ गोल्डी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत एकमा में कुल 10 शिकायते आए जिसमे पांच का मौके पर निस्तारण किया गया।वही बकैनिया के ग्राम प्रधान अखिलेश्वर शुक्ल ऊर्फ पुजारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बकैनिया हरैया में कुल 12 शिकायत आई जिसमे 3 का निस्तारण किया गया जिसमें किसान सम्माननिधि का मामला आया था। चौपाल का मुख्य उद्देश्य यह है कि लगातार ग्रामीण की शिकायतें आईजीआरएस,मुख्यमंत्री पोर्टल, व अन्य पोर्टल पर ग्राम पंचायत की शिकायत ज्यादा होती थी उसी को संघ्यन लेते हुए ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान चौपाल में आए हुए सभी अभ्यर्थियों की शिकायते सुनी गई।इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल उर्फ गोल्डी सिंह,अखिलेश्वर शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, अश्वनी पटेल, प्रशान्त मणि, चौकी इंचार्ज...

लक्ष्मीपुर में अलाव की व्यवस्था नही ठिठुर रहे लोग

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  जनवरी के पहले सप्ताह में ठंढ से जहा पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।तो वही लक्ष्मीपुर में अबतक अलाव की व्यवस्था नही हो पाई।जहां जगह जगह कस्बे में लोगों का जीना मुहाल हो गया। लक्ष्मीपुर में पहले सप्ताह में ठंढ ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया।चौक चौराहों पर किसी भी संगठन व जिम्मेदारों द्वारा अलाव की व्यवस्था नही किए जाने से लोग प्रशासन की ओर निगाहें लगाए बैठे है।कड़ाके की ठंढ के कारण रद्दी कागज और गत्ता पेटिया जलाकर डंढ भगाने का प्रयास कर रहे है।जिसके कारण रेलवे स्टेशन,बैक तिराहा,सालिक चौराहा,गुरूद्वारा रोड,डीपो रोड,अस्पताल परिसर मुसाफ़िरों की परेसानी बढती जा रही है।

रेल महाप्रबंधक को पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गणेश गुप्ता ने सौपा पांच सूत्रीय माँग पत्र

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार दोपहर लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पहुँचे। उनके पहुंचते ही पूर्व प्रधान गणेश गुप्ता के साथ स्थानीय लोगों ने उन्हें पांच सूत्रीय माँग पत्र सौपा। जिसमें स्टेशन पर ओबर ब्रिज का निर्माण, सभी ट्रेनों के ठहराव,पश्चमी प्लेटफार्म का उच्चीकरण,पेयजल, विद्युतीकरण आदि मांग शामिल है।इस दौरान दुर्गेश,कृष्ण कुमार, प्रदीप, महेश, विजय आदि उपस्थित रहे।  मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।

बीड़ीओ ने गोसदन का किया निरीक्षण ठंढ से बचाव के दिए निर्देश

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया मे स्थित बृहद गोसदन का निरीक्षण करने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय पहुँचे।उन्होंने कर्मचारिओं को निर्देशित किया कि पशुओं को ठंडक से बचाव के लिए बोरे व तिरपाल की समुचित प्रबन्ध किया जाए।एड़ीओ पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि  ठंडक मे किसी भी पशु को कोई दिक्क़त नही होना चाहिए।बीडीओ ने बताया कि पशुओ की सुरक्षा के लिए अलाव जलाने को कहा गया है।और प्रत्येक पशुओ के लिए बोरे की व्यवस्था किया गया।सभी पशुओ पहनाकर डंढ से बचाया जाएगा। इस अवसर पर एड़ीओ पंचायत प्रमोद यादव, अमर जीत सहित काफी लोग मौजूद रहे।

प्रधान ने 105 जरूरतमंदों में वितरित किया कंबल

जंगल गुलरिहा से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  जंगल गुलरिहा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव ने ठंढ को देखते हुए गांव के गरीबों में 105 लोगो को कंबल वितरित किया।उन्होंने  कहा कि भीषण ठंड शुरू हो गया है। गरीबों को बचाने के लिए सबको आगे आना चाहिए। कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है। ऐसा करने से खुद को भी संतोष की अनुभूति होती है।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रमिला यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक ऋषि त्रिपाठी ने चार सौ जरूरतमंदों में वितरित किया कंबल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  ऋषि त्रिपाठी की ओर से शनिवार को वनग्राम अचलगढ तिनकोनिया में कंबल वितरण शिविर का आयोजन कोल्हुआ मंदिर पर किया गया।कंबल पाकर लोगो के खुशियो का ठिकाना नही रहा।वही क्षेत्र के चार सौ गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों में कंबल दिए गए। विधायक ने कहा कि भीषण ठंड शुरू हो गया है।सरकर गरीबों को बचाने के लिए सबको आगे आना चाहिए।विधायक ने नौतनवा एसडीएम के साथ मिलकर कंबल वितरि किया। विधायक ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है। ऐसा करने से खुद को भी संतोष की अनुभूति होती है।प्रदेश में भाजपा सरकार जाति पात से उपर उठकर काम करती है।सभी कल्याणकारी योजनाए विना भेदभाव के संचालित करती है।जिसका लाभ हर समुदाय के लोगो मिल रहा है।इस मौके पर नौतनवा तहसीलदार अरविद कुमार,नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव,ई कमलेश पाण्डेय,राघव पाण्डेय,दुर्गाशंकर शुक्ल,ग्राम प्रधान योगेन्द्र सहानी, नरेन्द्र सिंह,अखिलेश त्रिपाठी,सूरज राय,शिवभुजा पाण्डेय,राजेश्वर चौहान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे हे।