लक्ष्मीपुर से झिनकू चौबे की रिपोर्ट स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की एएनएम निर्मला पाण्डेय मंगलवार को सेवानिवृत हो रही है। उनके सेवानिवृत होने पर सीएचसी द्वारा एक समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.विपिन कुमार शुक्ला द्वारा उन्हें, रामचरित मानस, डायरी, कलम सहित कई अन्य तरह के सामान देकर नम आंखों से विदा किया। सेवानिवृत होने वाली एएनएम निर्मला पाण्डेय सोन्धी के उप स्वास्थ केन्द्र की एएनएम थी।सीएचसी अधीक्षक ने उनके कार्यकुशलता, मरीजों के प्रति हमदर्दी तथा व्यवहार कुशलता की जमकर सराहना की कहा कि उनके सेवानिवृत होने से सीएचसी एक उच्च कोटि का एएनएम की सेवा से वंचित हो गया है। उन्होंने कहा कि अपने कुशल व्यवहार के कारण वे लंबे समय तक याद रखी जाएंगी। बताया जाता है कि पाण्डेय लगभग 35 वर्षों तक स्वास्थ विभाग में अपनी सेवा दी है तथा उनके व्यवहार के कायल यहां आने वाले मरीज भी थे। विदाई समारोह में डा अरूण गुप्ता,इनहसार खां,संदीप गुप्ता,रामकृष्ण जायसवाल,आदित्य त्रिपाठी,विज्ञानमय त्जारिपाठी,लंधर ,जितेंद्र,मीना देवी,जया त्रिपाठी,सहित काफी संख्या में ...