लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
ऋषि त्रिपाठी की ओर से शनिवार को वनग्राम अचलगढ तिनकोनिया में कंबल वितरण शिविर का आयोजन कोल्हुआ मंदिर पर किया गया।कंबल पाकर लोगो के खुशियो का ठिकाना नही रहा।वही क्षेत्र के चार सौ गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों में कंबल दिए गए। विधायक ने कहा कि भीषण ठंड शुरू हो गया है।सरकर गरीबों को बचाने के लिए सबको आगे आना चाहिए।विधायक ने नौतनवा एसडीएम के साथ मिलकर कंबल वितरि किया।
विधायक ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है। ऐसा करने से खुद को भी संतोष की अनुभूति होती है।प्रदेश में भाजपा सरकार जाति पात से उपर उठकर काम करती है।सभी कल्याणकारी योजनाए विना भेदभाव के संचालित करती है।जिसका लाभ हर समुदाय के लोगो मिल रहा है।इस मौके पर नौतनवा तहसीलदार अरविद कुमार,नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव,ई कमलेश पाण्डेय,राघव पाण्डेय,दुर्गाशंकर शुक्ल,ग्राम प्रधान योगेन्द्र सहानी, नरेन्द्र सिंह,अखिलेश त्रिपाठी,सूरज राय,शिवभुजा पाण्डेय,राजेश्वर चौहान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे हे।
Comments
Post a Comment