श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत में रविवार को सांय खेत की निगरानी करने गए युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया।जिससे 20 वर्षीय युवक अक्षय कुमार पटेल पुत्र बेचू पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया।
रविवार का दिन अक्षय के लिए जीवन मरण का दिन साबित हुआ।जैसे ही अपने खेत की तरफ पहुंचा तो वह झाड़ी में छिप कर बैठा तेंदुआ झपट्टा आक्रमण कर दिया।तेदुए और युवक की जंग पांच मिनट तक चलता रहा जब युवक और तेदुए चिल्लाने की आवाज अगल बगल पहुंची तो ग्रामीण ने दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे लोगो को देख तेंदुए ने युवक को छोड़कर भाग गया।युवक को घायल अवस्था में परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाया गया है।जहां चिकित्सकों द्वारा टांके लगने के बाद जांच कर दवा देकर घर भेज दिया गया।इस दौरान पकड़ी रेंज के रेंजर मोहन सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही वनकर्मियों को लगाकर ग्रामीणों की सचेत व सजग रहने के लिए कहा गया है।
Comments
Post a Comment