लक्ष्मीपुर से झिनकू चौबे
लक्ष्मीपुर सीएचसी पर कोविड बैक्सीन उपलब्ध है।जरूरतमंद हर हाल में टीकाकरण कराए।यह जानकारी सीएचसी अधीक्षक डा विपिन शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दिया।उन्हे ने बताया कि लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका उपलब्ध है।लोगो को टीका हर हाल में लगवा लेना चाहिए जिन लोगो को तीसरी डोज नही लगा है।वह हर हाल में अवश्य लगवाए।सीएचसी पर प्रतिदिन दस से चार बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment