लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
जनवरी के पहले सप्ताह में ठंढ से जहा पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।तो वही लक्ष्मीपुर में अबतक अलाव की व्यवस्था नही हो पाई।जहां जगह जगह कस्बे में लोगों का जीना मुहाल हो गया।
लक्ष्मीपुर में पहले सप्ताह में ठंढ ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया।चौक चौराहों पर किसी भी संगठन व जिम्मेदारों द्वारा अलाव की व्यवस्था नही किए जाने से लोग प्रशासन की ओर निगाहें लगाए बैठे है।कड़ाके की ठंढ के कारण रद्दी कागज और गत्ता पेटिया जलाकर डंढ भगाने का प्रयास कर रहे है।जिसके कारण रेलवे स्टेशन,बैक तिराहा,सालिक चौराहा,गुरूद्वारा रोड,डीपो रोड,अस्पताल परिसर मुसाफ़िरों की परेसानी बढती जा रही है।
Comments
Post a Comment