लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया मे स्थित बृहद गोसदन का निरीक्षण करने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय पहुँचे।उन्होंने कर्मचारिओं को निर्देशित किया कि पशुओं को ठंडक से बचाव के लिए बोरे व तिरपाल की समुचित प्रबन्ध किया जाए।एड़ीओ पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि ठंडक मे किसी भी पशु को कोई दिक्क़त नही होना चाहिए।बीडीओ ने बताया कि पशुओ की सुरक्षा के लिए अलाव जलाने को कहा गया है।और प्रत्येक पशुओ के लिए बोरे की व्यवस्था किया गया।सभी पशुओ पहनाकर डंढ से बचाया जाएगा।
इस अवसर पर एड़ीओ पंचायत प्रमोद यादव, अमर जीत सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment