लक्ष्मीपुर से झिनकू चौबे
पैसिया ललाइन से सोनवल जाने वाली सड़क के पहले आमने-सामने से बाइक भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक चालक इस्लाम निवासी एकमा टोला पडरहवा चोटिल हो गए।वहीं दूसरे बाइक चालक को मौके पर पुलिस ने पकड़ लिया।घायलवस्था में इस्लाम को लक्ष्मीपुर सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती किया गया, जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।चौकी प्रभारी शोभनाथ यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है।तहरीर के अनुसार कार्रवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment