Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

वित्तीय साक्षरता मिशन के तहत किया ग्रमीण महिलाओ को किरा जागरूक

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता वित्तीय साक्षरता मिशन के तहत शनिवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा में बैंक संवधी विभिन्न योजनाओं से जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ एकमा ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल उर्फ गोल्डी सिंह ने किया।  कार्यक्रम में सुरक्षित भविष्य व सुरक्षित धन के लेकर महत्वपूर्ण जानकारियों से समन्वयक पंकज पाण्डेय व राहुल वर्मा ने बैंकों में संचालित योजनाओं में सुकन्या योजना, जन-धन योजनू, अटल पेंशन, पशुपालन, पीएम किसान निधि, सिविल स्कोर, एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट सहित अन्य पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान समूह सखी शैलजा सहित दर्जनों ग्रामीण व महिलाएं शामिल रही।

गाजे- बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा यज्ञ से बढ़ती आपसी भाईचारगी पर कलश धारण कर कन्याएं यात्रा में हुई शामिल

  फरेंदा से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  फरेंदा क्षेत्र के डंडवार खुर्द में मंगलवार को श्रीमद् भागवत की भव्य कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा में कन्याएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। पंडित अर्जुन प्रसाद मिश्र के घर से निकली कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए धानी नदी के राप्ती घाट पर पहुंची। जहां आचार्य अभय नंदन त्रिपाठी, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, शिवाकांत, राजेश दुबे, मोहित ने मंत्रोचार के बीच कलश में पवित्र जल भरवाया। भक्तिमय गीतों व नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पंडित अर्जुन प्रसाद मिश्र ने कहा कि यज्ञ होने से पूरा क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है और लोगों में शुभ विचार की भी प्राप्ति होती है। यज्ञ से आपसी भाईचारगी भी बढ़ती है। इससे क्षेत्र के लोगों में एकता का माहौल बनता है। राघव राम मिश्र, शैलेश मिश्र, राधे रमण मिश्र, संतोष साहनी, राकेश वर्मा, नीरज सैनी, गोलू उपाध्याय, लक्ष्मी शंकर शर्मा, अश्वनी मिश्रा, मिंटू मिश्रा, उमाशंकर वर्मा, विंध्याचल पांडेय, जितेंद्र पांडेय मौजूद रहे।

पूर्व न्यायमूर्ति का पकरडीहां में हुआ स्वागत स्व.अजय पाण्डेय के चित्र पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मलक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरडीहा में स्व. अजय पाण्डेय के  याद में निर्मित स्मृतिद्वार व चित्र पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पूर्व न्यायमूर्ति कलीमुल्लाह ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कहा कि स्व.अजय पाण्डेय अच्छे समाजसेवक के साथ कर्मठ व न्यायप्रिय व्यकित्व के धनी थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी। व्यक्ति की पहचान उसके व्यक्तित्व से होती है।  उक्त कार्यक्रम के बाद पूर्व न्यायमूर्ति स्व.अजय पाण्डेय के आवास पर पहुंचकर लोगों से मिले। स्वागत करने वालों में प्रधान अखिलेश्वर शुक्ल, संजय पाण्डेय, बबलू पाण्डेय, पप्पू यादव, श्रीनिवास यादव सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

ढोल-नगाडों व जयघोष के बीच सजधज कर शोभायात्रा निकली शिव बारात में सामिल हुए विधायक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगातार 21 वर्षों है शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर के तत्वावधान में लोकाधिपति देवो के देव भगवान भोलेनाथ का बारात शनिवार को लक्ष्मीपुर प्राचीन शिव मंदिर से दर्जन भर झांकियां, गतका पार्टी द्वारा हैरत अंगेज कारनामे, कीर्तन मंडली द्वारा शिव गुणगान, फरूहायी नृत्य के बीच हर-हर महादेव, ऊं नम: शिवाय,  बौरहवा बाबा के जयकारे के गुंजायमान के बीच शोभायात्रा व शिव बारात निकाली गयी। शोभायात्रा में राधाकृष्ण, काली, शंकर पार्वती, राम सीता सहित दर्जन भर झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।  जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक ऋषि त्रिपाठी व समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल ने किया।शिव बारात बालिकाओं द्वारा दांडिया नृत्य के बीच अस्पताल चौराहा, एकमा वन विभाग होते हुए सालिक राम चौराहा होते हुए पूरे नगर भ्रमण करते हुए पैसिया ललाइन चौराहे पर पैसिया के ग्राम प्रधान व युवा शिव भक्तों द्वारा शिव बारात का जोरदार स्वागत कर खूब आवाभगत किया गया। तत्पश्चात शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के शानदार प्रदर्शन को लोगो ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अन्त में वैदिक ...

मकान तोड़ते समय छत का छज्जा ढहा गृह स्वामी की दब कर मौत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के बहोरपुर में गुरुवार को पुराने मकान को तोड़ते समय अचानक छत गिरने से गृहस्वामी इबारत अली की दबने से मृत्यु हो गई।स्वजन मलबे के नीचे वृद्ध इबारत को सीएचसी बनकटी ले गए।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना की सूचना मिलते ही अगल बगल कोहराम मच गया।स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बहोरपुर में गुरूवार की सुबह इबारत के पुराने मकान का काम चल रहा था।स्वजन मकान के कुछ हिस्सो को तोंड़ रहे थे उसी दौरान इबारत अपने मकान की निगरानी कर ही रहे थे कि अचानक छत छज्जा भरभरा गिर गिर गया।कुछ देर तक स्वजन कुछ समझ ही नही पाए।कुछ ही देर बाद घर के लोग अपने पिता को ढूढने लगे।इतने में परवेज की नजर छज्जे के मलवे के नीचे दवे हुए अपने पिता पर पड़ी तो स्वजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर सुन अगल बगल के ग्रामीण एकत्रित हो गए।किसी तरह से मलवे के नीचे से इबारत को निकाला जा सका।जहा ग्रामीणों के मदद से घायल अवस्था सीएचसी बनकटी में ले गए।जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है।विधिक कार्यवाई किय...

सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन,नगर में शोक की लहर

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महाराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण मोहन पाण्डेय का बीती रात हृदय गति रुकने से उनके आवास पर ही निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार नजदीक के महुआ घाट पर किया गया। जिन्हें मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र राजेश पाण्डेय ने दी। दिलीप चौधरी मदन गोपाल यादव योगेंद्र यादव राकेश जायसवाल शशि भूषण अग्रहरी गणेश जायसवाल आशीष जायसवाल दिलीप गुप्ता मनोज सिंह जेपी गौड़ रवि यादव अशोक राय आदि जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों गहरा दुख व्यक्त किया है।

कोटेदारों की मनमानी गरीबों पर भारी,थाली से गायब हो रही है, रोटी गेहू का दाम महंगा होने से नही बांट रहे दूकानदार उसके जगह दे रहे चावल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर के दर्जनों कोटेदारों द्वारा मिलरों के यहा रिजेक्टेड चावल  लेकर कोटे का नया चावल मिलरों को महंगे दामों पर दे रहे है।गरीबी में आटा गीला होने की कहावत लक्ष्मीपुर में सच सावित हो रहा है। एक तरफ महंगाई को लेकर गरीब मारा मारा फिर रहा है।तो वही कोटेदारों के मनमानी से गरीबों के थाली से रोटी गायब होता जा रहा है।वही जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी अंजान बनकर बैठे है। लक्ष्मीपुर में कुल 96 ग्राम पंचायत में कुल 101 कोटेदारों की नियुक्ति हुई है।जिनकी जिम्मेदारी गांव के लोगो को खाने के लिए सरकार द्वारा चावल गेहू महीने में दो बार दिया जा रहा है।जिससे गरीबों के थाली में चावल रोटी की कमी न होने पाए।लेकिन कोटेदार अपने मनमानी रवैए से बाज नही आ रहे गरीबों के थाली से रोटी गायब हो गई।एक तो कम राशन मिलने के नाम पर तौल में कटौती तो वही दूसरे जगह गेहू महंगा होने के कारण सस्ते रेट पर वही पुराना चावल खरीद कर कार्ड धारकों को देकर यह कहा जाता है कि युक्रेन रशिया युद्ध के कारण गेहू की सप्लाई नही हो रही है।इस लिए चावल ही मिलेगा।गरीब वक्त का मारा क्या करता चावल...

मदर मरियम में बोर्ड परीक्षार्थियों को दी गई विदाई

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां कोल्हुई बाजार में समारोह का आयोजन कर कक्षा बारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं को विदाई दी गई।  मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां में वीते गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों को बिदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक समीर अधमी एवं निदेशिका डॉ. मीना अधमी ने की। और छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपप्रधानाध्यापक अमित अग्रवाल ज्योति प्रियंका गुलपोश स्वाति इंदू मनोज अवधेश विमल सपना विजय सफूरा आदि समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत जी० यस० नेशनल पब्लिक स्कूल वृजमनगंज महराजगंज में दसवीं के वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/ छात्राओं के लिए एक आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के प्रबन्धक नवीन सिंह ने छात्र / छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और सभी ने छात्र/ छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन भाजपा नेताओं व चौकी इंचार्ज सहित 33के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

आनंदनगर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  भाजपा नेताओं पर आरोपियों की मदद करने का आरोप में न्यायालय के आदेश पर बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की तहरीर पर फरेंदा पुलिस ने आधा दर्जन भाजपा नेताओं व मामले के विवेचक एक चौकी इंचार्ज सहित 33लोगों के विरुद्ध लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में  कूट रचित दस्तावेज तैयार कर आरोपी को बचाने में मदद करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस मामले में महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र संख्या 0584/2022 देकर बताया था कि संतकबीरनगर जनपद के थाना दुधारा निवासी वेला जमाल  मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसमे अज़ीमुल्ला हबीबुल्लाह, मुस्तफा और महमूद निवासी ग्राम गुजरौलिया टोला सेमरहवा थाना बृजमनगंज ने लड़की को भगाने में सहयोग किया। इनके ऊपर धारा 363 के तहत स्थानीय थाना पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ।लेकिन विवेचना के दौरान लेहरा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय भाजपा नेताओं के प्रभाव में आकर आरोपियों को बचाने का प्रयास करने लगे।साथ ही भाजपा नेता के कोटेदार भाई ने गांव के लोगों को गुमराह कर फर्जी तरीके से आरोपियो...

जमीनी विवाद पोते ने बाबा को गोली से भूना मौत

 जमीनी विवाद पोते ने बाबा को गोली से भूना मौत श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  थाना पुरंन्दरपुर के ग्राम सेमरहवा टोला सूरपार में बुधवार को सायं जमीनी विवाद को लेकर पोते अपने बाबा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।बताया जाता है कि उनके परिवार में काफी दिनो से जमीन को लेकर परिवार आए दिन विवाद होता जिसे लेकर आज पोते ने अपने बाबा के सीने तीन गोली उतार दिया दिया।परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया ।जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर सीओ पुरंन्दरपुर कोमल मिश्र,कोतवाल फरेन्दा सत्येन्द्र राय,थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर उमेश कुमार पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।

केपीएस में आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत बृजमनगंज क्षेत्र के कृष्णा पब्लिक स्कूल लेहड़ा बाजार फुलमनहा में मंगलवार को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।  आशीर्वाद समारोह का आयोजन कर कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक रविन्द्र चौरसिया एवं प्रधानाचार्य आरबी प्रजापति ने आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें छात्र छात्राओं को उपहार भी दिया। इस दौरान ओमप्रकाश सहानी संतोष सहानी ई. कृष्णभान ई.इमरान खान ई.अजय चौहान ई.रामभवन चौहान शहजाद सरिता शबनम ज्योति अस्मिता सोनी गुड़िया कविता मनीषा अनिता वरुण आदि मौजूद रहे।

गणेश गुप्ता के आयोजन में आयोजित हुआ मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय दुनिया मे माता पिता से बढ़कर कोई नही है। इसलिए इनका सदैव सम्मान करना चाहिए। उक्त बातें ग्राम प्रधान एवं सपा नेता मदन गोपाल यादव ने वेदांता सेवा समिति बृजमनगंज के गणेश गुप्ता के आयोजन में सहजनवा बाबू में आयोजित मातृ पितृ पूजन दिवस के आयोजन में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे मदन गोपाल यादव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अजय चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ अजय चौधरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को आत्मसात करते हुए अपने माता पिता की सेवा सदैव करनी चाहिए। कार्यक्रम बच्चों ने अपने अभिभावकों तिलक लगा कर उनकी पूजा की। इस मौके पर प्रदीप पासवान सुबराती रामबृक्ष मुरली सहानी सीताराम प्रसाद गीता सिंह पूनम पासवान उमा यादव शिवानी सहानी सरिता ज्योति जायसवाल मुकेश गौतम बालमुकुंद यादव आदि मौजूद रहे।

पुलमावा में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत बृजमनगंज एवं कोल्हुई क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर पुलमावा में शाहिद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। केन फाउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ,मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां,एस एम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही,मॉडर्न लिटिल फ्लावर एकेडमी बहदुरी,राजीवगांधी पीजी कालेज एवं सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय बृजमनगंज,ऑलमाइटी इंटरमीडिएट एवं पीजी कालेज बृजमनगंज, कृष्णा पब्लिक स्कूल लेहड़ा बाजार फुलमनहा,जीवन ज्योति कन्या इंटर कालेज मीरपुर,मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय बरमपुर कुटी,जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल घोड़नामपुर,लार्ड कृष्णा पीजी एवं इंटरमीडिएट कालेज भगतपुरवा बृजमनगंज,राइजिंग इंटरमीडिएट कालेज बंगला चौराहा,एन एन पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज लेहड़ा बाजार दुबौलिया,एमजी इंटर कालेज बृजमनगंज में कार्यक्रम का आयोजन कर पुलमावा में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धाजंलि दी।

सांसद खेल स्पर्धा,रस्साकस्सी मे ललाईन पैसिया के युवाओं ने मारी बाजी

नौतनवा से श्रीनरायन गुप्ता तीन दिन से चल रहे सांसद खेल स्पर्धा 2023 का आयोजन नौतनवा विधान सभा में आयोजित किया था।जहां ललाइन पैसिया के युवाओ ने रस्साकसी प्रतियोगिति में खिलाड़ीयों द्बारा अच्छा खेल प्रदर्शन करते हुए।प्रथम स्थान हासिल किया।  नौतनवा विधान सभा के बरवाकला स्टेडियम मे चल रहे प्रतियोगिता के दौरान कप्तान गोविन्द यादव,राजकुमार यादव,मजीबुल्लाह खान,दिलीप यादव,गुलाब यादव, नजीर रब्बानी,मो हुसेन,,दिलीप यादव,नागेश्वर यादव की टीम ने लक्ष्मीपुर ललाइन पैसिया का नाम रोशन किया।जहां लोगो ने इन बच्चो के बेहतर भविष्य की कामना किया।

ऑलमाइटी में आशीर्वाद समारोह का आयोजन कर छात्रों को दी गई विदाई

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित ऑलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे उज्जवल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाओं के साथ कक्षा 12 के छात्रों को विदाई दी गई। आशीर्वाद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष बृजमनगंज अजीत सिंह ने एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राघवेंद्र प्रताप उर्फ नन्हे सिंह रहे।जिनके द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिवानी एवं दीप्ति द्वारा सरस्वती वंदना व शशि कला एवं रूबी गौतम द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुनील कुमार सीताराम चौहान मुकेश मिश्रा ईश्वरचंद महेश भारती आदि मौजूद रहे।

भाकियू ने पंचायत लगा कर पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा

। संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत खण्ड विकास कार्यालय परिसर बृजमनगंज में गुरुवार को ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन की ओर से पंचायत लगाकर खण्ड विकास अधिकारी को प्रेषित 5 सूत्री ज्ञापन बड़े बाबू शीतलाल को सौंप कार्यवाई की मांग की है। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पाण्डेय ने कहा पीएम आवस में धांधली की जा रही है। बचगंगपुर में ग्राम प्रधान द्वारा जलनिगम में संविदा कर्मचारी के रूप में अपने परिवार के दो लोगों का चयन किया है। जो गलत है। उस पर कार्यवाई की जाय। विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन कैम्प लगा कर बनवाया जाय। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री जगराम चौधरी कोमल प्रसाद शेषमन गौड़ बुद्धू जनार्दन शंकर चौथी रामकेश रामदास आदि मौजूद रहे।

जीवन ज्योति में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत जीवन ज्योति कन्या इंटर कालेज मीरपुर धानी में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10 व कक्षा 12 के छात्राओं को छात्राएं एवं गुरुजनों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य सब्बीर अहमद ने सभी को पढ़ लिखकर आगे बढ़ने की नशीहत देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

केन फाउंट अकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र कोल्हुई अंतर्गत केन फाउंट अकेडमी रूद्रपुर शिवनाथ में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्र व विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष कोल्हुई महेन्द्र यादव रहे। जिनके द्वारा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। जिन्होंने स्कूली बच्चो द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट को बारिकियों से देखा और उनकी सराहना की। डायरेक्टर अजय कुमार रामचंद्रन ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए हम प्रयत्नशील है। अभिभावको ने विद्यालय द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करने पर आभार व्यक्त की। इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल प्रिया पीएन अमित त्रिपाठी राहुल त्रिपाठी अनिल मिश्र बन्टी उपाध्याय मानस उपाध्याय उपनिरीक्षक संदीप यादव सहित समस्त शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे ।

उमा महेश्वर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गाजे बाजे के साथ निकला कलश यात्रा

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत स्थित ग्राम सभा लेहड़ा टोला हरदयालजोत के घम्मड़ चौराहे पर स्थित नव निर्मित शिव मंदिर में उमा महेश्वर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद सोनकर के आयोजन में सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर लेहड़ा में स्थित प्रख्यात दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचा। जहां पर पुअह नाले से कलश में पूरे विधि विधान के साथ जल भरा गया। और पुनः कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर पहुंचा। जहां पर बैदिक मन्त्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की गई। इस दौरान आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद सोनकर ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव जितेंद्र शर्मा जे पी गौड़ कन्हैया चौहान राजू सिंह राकेश जायसवाल आशीष जायसवाल मानवेन्द्र सिंह नोहर सिंह ग्राम प्रधान हजारी निषाद बबलू चौरसिया आदि मौजूद रहे।

रेहरवां रेलवे क्रासिंग के समीप से बरामद महिला के शव की हुई शिनाख्त

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत रेहरवां रेलवे क्रासिंग के समीप झाड़ियों से बरामद महिला के शव का शिनाख्त श्रीपाती पत्नी शिवपूजन निवासी बरगाहपुर टोला शिवबरनजोत थाना बृजमनगंज के रूप में हुई है। इस मामले मृतका के पुत्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। मामलू हो कि बीते रविवार को थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत रेहरवां रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित झाड़ियों से एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त श्रीपाती देवी पत्नी शिवपूजन उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम बरगाहपुर टोला शिवबरनजोत के रूप में हुई। मृतका के पुत्र महेंद्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर देखर कार्यवाई की मांग की है। महेंद्र की माने तो मृतका बीते 3 फरवरी से घर से गायब थी। जिसकी तलाश में वह लगे हुए थे। इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त श्रीपाती देवी के रूप में हुई है। मृतका के पुत्र महेंद्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के आधार पर कार्यवाई की जाए...

रेहरवां रेलवे क्रासिंग के समीप मिला वृद्ध महिला का शव,जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत रविवार को रेहरवा रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित झाड़ियों में एक करीब 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध महिला का शव देखा गया। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि रेहरवां रेलवे क्रासिंग के समीप झाड़ियों से एक 60 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। मौके पर शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। फिलहाल शिनाख्त सहित अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

सौरहा में आयोजित हुआ सास-बेटा-बहू सम्मेलन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज की ओर से क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा मे सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया किया। जिसमें विभिन्न विंदुओं पर लोगों को जागरूक किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज की ओर से क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा मे सास बेटा बहू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील गुप्ता द्वारा परिवार नियोजन टीकाकरण संस्थागत प्रसव आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान दिलीप गुप्ता ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर गणेश सिंह वीसीपीएम विनोद कुमार एचएस देवेंद्र कुमार सीएचओ किरन एएनएम सुशीला देवी एएनएम नीतू सिंह आशा संगिनी अनिता वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

बृजमनगंज में नगरकर्मियों ने सफाई के प्रति किया जागरूक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में बुद्धवार को अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह के निर्देश पर प्रधान लिपिक रमेश चौधरी के नेतृत्व में नगरकर्मियों ने रैली निकाल लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। प्रधान लिपिक रमेश चौधरी ने बताया कि 1 फरवरी से 15 फरवरी तक अभियान चलाया गया है। जिसके तहत नगर में विशेष रूप से साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।