आनंदनगर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
भाजपा नेताओं पर आरोपियों की मदद करने का आरोप में न्यायालय के आदेश पर बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की तहरीर पर फरेंदा पुलिस ने आधा दर्जन भाजपा नेताओं व मामले के विवेचक एक चौकी इंचार्ज सहित 33लोगों के विरुद्ध लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर आरोपी को बचाने में मदद करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस मामले में महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र संख्या 0584/2022 देकर बताया था कि संतकबीरनगर जनपद के थाना दुधारा निवासी वेला जमाल मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसमे अज़ीमुल्ला हबीबुल्लाह, मुस्तफा और महमूद निवासी ग्राम गुजरौलिया टोला सेमरहवा थाना बृजमनगंज ने लड़की को भगाने में सहयोग किया। इनके ऊपर धारा 363 के तहत स्थानीय थाना पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ।लेकिन विवेचना के दौरान लेहरा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय भाजपा नेताओं के प्रभाव में आकर आरोपियों को बचाने का प्रयास करने लगे।साथ ही भाजपा नेता के कोटेदार भाई ने गांव के लोगों को गुमराह कर फर्जी तरीके से आरोपियों के पक्ष में दस्तावेज तैयार कर पेश किया।पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा ने फरेंदा कोतवाली मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष शतेन्द्र राय ने बताया कि भाजपा नेता नन्हे सिंह उर्फ राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी गुजरवलिया खास, कन्हैया चौहान निवासी मिश्रौलिया टोला बनकटवा, अजित सिंह निवासी मटिहनवा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव निवासी नगर पंचायत बृजमनगंज, मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ संतोष सिंह कोटेदार गुजरवलिया खास,जीतेन्द्र निवासी महुलानी,समीर निवासी हाता बेला हरैया टोला शेखपुर,विनय कुमार सिंह निवासी शाहाबाद टोला कलवारगढ,अशोक पटवा निवासी फुलमनहा टोला अनूप पुर थाना बृजमनगंज,जमाल ग्राम बेला थाना दुधार जिला संतकबीरनगर, रमेश, अजमाहे, मुबारक, मोहम्मदद्दीन, शौकत, रज्जाक, नेवास, शेषमन, सजनलाल, तरबुनिशा, आशा , विपती, रेहाना, राममुरत, राजू , शिवचरन , संतु , राजेन्द्र निवासीगण गुजरवलिया टोला सेमरहवा,दिनेश कुमार पांडेय चौकी इंचार्ज लेहड़ा सहित 33 आरोपियों पर 419, 420, 467, 468, 471, 120B, 504, 506 का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment