नौतनवा से श्रीनरायन गुप्ता
तीन दिन से चल रहे सांसद खेल स्पर्धा 2023 का आयोजन नौतनवा विधान सभा में आयोजित किया था।जहां ललाइन पैसिया के युवाओ ने रस्साकसी प्रतियोगिति में खिलाड़ीयों द्बारा अच्छा खेल प्रदर्शन करते हुए।प्रथम स्थान हासिल किया।
नौतनवा विधान सभा के बरवाकला स्टेडियम मे चल रहे प्रतियोगिता के दौरान कप्तान गोविन्द यादव,राजकुमार यादव,मजीबुल्लाह खान,दिलीप यादव,गुलाब यादव, नजीर रब्बानी,मो हुसेन,,दिलीप यादव,नागेश्वर यादव की टीम ने लक्ष्मीपुर ललाइन पैसिया का नाम रोशन किया।जहां लोगो ने इन बच्चो के बेहतर भविष्य की कामना किया।
Comments
Post a Comment