संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत बृजमनगंज एवं कोल्हुई क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर पुलमावा में शाहिद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। केन फाउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ,मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां,एस एम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही,मॉडर्न लिटिल फ्लावर एकेडमी बहदुरी,राजीवगांधी पीजी कालेज एवं सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय बृजमनगंज,ऑलमाइटी इंटरमीडिएट एवं पीजी कालेज बृजमनगंज, कृष्णा पब्लिक स्कूल लेहड़ा बाजार फुलमनहा,जीवन ज्योति कन्या इंटर कालेज मीरपुर,मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय बरमपुर कुटी,जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल घोड़नामपुर,लार्ड कृष्णा पीजी एवं इंटरमीडिएट कालेज भगतपुरवा बृजमनगंज,राइजिंग इंटरमीडिएट कालेज बंगला चौराहा,एन एन पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज लेहड़ा बाजार दुबौलिया,एमजी इंटर कालेज बृजमनगंज में कार्यक्रम का आयोजन कर पुलमावा में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धाजंलि दी।
Comments
Post a Comment