जमीनी विवाद पोते ने बाबा को गोली से भूना मौत
श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
थाना पुरंन्दरपुर के ग्राम सेमरहवा टोला सूरपार में बुधवार को सायं जमीनी विवाद को लेकर पोते अपने बाबा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।बताया जाता है कि उनके परिवार में काफी दिनो से जमीन को लेकर परिवार आए दिन विवाद होता जिसे लेकर आज पोते ने अपने बाबा के सीने तीन गोली उतार दिया दिया।परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया ।जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर सीओ पुरंन्दरपुर कोमल मिश्र,कोतवाल फरेन्दा सत्येन्द्र राय,थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर उमेश कुमार पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।
Comments
Post a Comment