गाजे- बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा यज्ञ से बढ़ती आपसी भाईचारगी पर कलश धारण कर कन्याएं यात्रा में हुई शामिल
फरेंदा से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
फरेंदा क्षेत्र के डंडवार खुर्द में मंगलवार को श्रीमद् भागवत की भव्य कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा में कन्याएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। पंडित अर्जुन प्रसाद मिश्र के घर से निकली कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए धानी नदी के राप्ती घाट पर पहुंची। जहां आचार्य अभय नंदन त्रिपाठी, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, शिवाकांत, राजेश दुबे, मोहित ने मंत्रोचार के बीच कलश में पवित्र जल भरवाया। भक्तिमय गीतों व नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पंडित अर्जुन प्रसाद मिश्र ने कहा कि
यज्ञ होने से पूरा क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है और लोगों में शुभ विचार की भी प्राप्ति होती है। यज्ञ से आपसी भाईचारगी भी बढ़ती है। इससे क्षेत्र के लोगों में एकता का माहौल बनता है। राघव राम मिश्र, शैलेश मिश्र, राधे रमण मिश्र, संतोष साहनी, राकेश वर्मा, नीरज सैनी, गोलू उपाध्याय, लक्ष्मी शंकर शर्मा, अश्वनी मिश्रा, मिंटू मिश्रा, उमाशंकर वर्मा, विंध्याचल पांडेय, जितेंद्र पांडेय मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment