लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के बहोरपुर में गुरुवार को पुराने मकान को तोड़ते समय अचानक छत गिरने से गृहस्वामी इबारत अली की दबने से मृत्यु हो गई।स्वजन मलबे के नीचे वृद्ध इबारत को सीएचसी बनकटी ले गए।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना की सूचना मिलते ही अगल बगल कोहराम मच गया।स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बहोरपुर में गुरूवार की सुबह इबारत के पुराने मकान का काम चल रहा था।स्वजन मकान के कुछ हिस्सो को तोंड़ रहे थे उसी दौरान इबारत अपने मकान की निगरानी कर ही रहे थे कि अचानक छत छज्जा भरभरा गिर गिर गया।कुछ देर तक स्वजन कुछ समझ ही नही पाए।कुछ ही देर बाद घर के लोग अपने पिता को ढूढने लगे।इतने में परवेज की नजर छज्जे के मलवे के नीचे दवे हुए अपने पिता पर पड़ी तो स्वजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर सुन अगल बगल के ग्रामीण एकत्रित हो गए।किसी तरह से मलवे के नीचे से इबारत को निकाला जा सका।जहा ग्रामीणों के मदद से घायल अवस्था सीएचसी बनकटी में ले गए।जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है।विधिक कार्यवाई किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment