संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित ऑलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे उज्जवल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाओं के साथ कक्षा 12 के छात्रों को विदाई दी गई।
आशीर्वाद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष बृजमनगंज अजीत सिंह ने एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राघवेंद्र प्रताप उर्फ नन्हे सिंह रहे।जिनके द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिवानी एवं दीप्ति द्वारा सरस्वती वंदना व शशि कला एवं रूबी गौतम द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुनील कुमार सीताराम चौहान मुकेश मिश्रा ईश्वरचंद महेश भारती आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment