संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत रविवार को रेहरवा रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित झाड़ियों में एक करीब 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध महिला का शव देखा गया। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि रेहरवां रेलवे क्रासिंग के समीप झाड़ियों से एक 60 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। मौके पर शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। फिलहाल शिनाख्त सहित अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।
Comments
Post a Comment