लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगातार 21 वर्षों है शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर के तत्वावधान में लोकाधिपति देवो के देव भगवान भोलेनाथ का बारात शनिवार को लक्ष्मीपुर प्राचीन शिव मंदिर से दर्जन भर झांकियां, गतका पार्टी द्वारा हैरत अंगेज कारनामे, कीर्तन मंडली द्वारा शिव गुणगान, फरूहायी नृत्य के बीच हर-हर महादेव, ऊं नम: शिवाय, बौरहवा बाबा के जयकारे के गुंजायमान के बीच शोभायात्रा व शिव बारात निकाली गयी। शोभायात्रा में राधाकृष्ण, काली, शंकर पार्वती, राम सीता सहित दर्जन भर झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक ऋषि त्रिपाठी व समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल ने किया।शिव बारात बालिकाओं द्वारा दांडिया नृत्य के बीच अस्पताल चौराहा, एकमा वन विभाग होते हुए सालिक राम चौराहा होते हुए पूरे नगर भ्रमण करते हुए पैसिया ललाइन चौराहे पर पैसिया के ग्राम प्रधान व युवा शिव भक्तों द्वारा शिव बारात का जोरदार स्वागत कर खूब आवाभगत किया गया। तत्पश्चात शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के शानदार प्रदर्शन को लोगो ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अन्त में वैदिक मंत्रोंचार के भगवान शिव के गले में माता पार्वती ने वरमाला डालकर वरण किया। विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण से शिव-पार्वती का विवाह समपन्न हुआ।इस अवसर पर नौतनवां के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, राकेश पांडेय, चन्द्रप्रकाश मिश्र,विजय मद्धेशिया, रामजी मद्धेशिया, दुर्गाशंकर शुक्ल, विरेंद्र अग्रहरि, मस्तू पाण्डेय, संतोष अग्रहरि, राजेश जायसवाल, शुभम पाण्डेय, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल मद्धेशिया, पवन गुप्ता, सन्नी पांडेय, मनोज कन्नौजिया, बाबी सिंह, मुरली मनोहर,मोहित जायसवाल सहित तमाम भक्त शामिल रहे।
Comments
Post a Comment