संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत रेहरवां रेलवे क्रासिंग के समीप झाड़ियों से बरामद महिला के शव का शिनाख्त श्रीपाती पत्नी शिवपूजन निवासी बरगाहपुर टोला शिवबरनजोत थाना बृजमनगंज के रूप में हुई है। इस मामले मृतका के पुत्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामलू हो कि बीते रविवार को थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत रेहरवां रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित झाड़ियों से एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त श्रीपाती देवी पत्नी शिवपूजन उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम बरगाहपुर टोला शिवबरनजोत के रूप में हुई। मृतका के पुत्र महेंद्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर देखर कार्यवाई की मांग की है। महेंद्र की माने तो मृतका बीते 3 फरवरी से घर से गायब थी। जिसकी तलाश में वह लगे हुए थे। इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त श्रीपाती देवी के रूप में हुई है। मृतका के पुत्र महेंद्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment