कोटेदारों की मनमानी गरीबों पर भारी,थाली से गायब हो रही है, रोटी गेहू का दाम महंगा होने से नही बांट रहे दूकानदार उसके जगह दे रहे चावल
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर के दर्जनों कोटेदारों द्वारा मिलरों के यहा रिजेक्टेड चावल लेकर कोटे का नया चावल मिलरों को महंगे दामों पर दे रहे है।गरीबी में आटा गीला होने की कहावत लक्ष्मीपुर में सच सावित हो रहा है। एक तरफ महंगाई को लेकर गरीब मारा मारा फिर रहा है।तो वही कोटेदारों के मनमानी से गरीबों के थाली से रोटी गायब होता जा रहा है।वही जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी अंजान बनकर बैठे है।
लक्ष्मीपुर में कुल 96 ग्राम पंचायत में कुल 101 कोटेदारों की नियुक्ति हुई है।जिनकी जिम्मेदारी गांव के लोगो को खाने के लिए सरकार द्वारा चावल गेहू महीने में दो बार दिया जा रहा है।जिससे गरीबों के थाली में चावल रोटी की कमी न होने पाए।लेकिन कोटेदार अपने मनमानी रवैए से बाज नही आ रहे गरीबों के थाली से रोटी गायब हो गई।एक तो कम राशन मिलने के नाम पर तौल में कटौती तो वही दूसरे जगह गेहू महंगा होने के कारण सस्ते रेट पर वही पुराना चावल खरीद कर कार्ड धारकों को देकर यह कहा जाता है कि युक्रेन रशिया युद्ध के कारण गेहू की सप्लाई नही हो रही है।इस लिए चावल ही मिलेगा।गरीब वक्त का मारा क्या करता चावल लेकर संतोष कर लेता है।समाजसेवी प्रेमशीला पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ,परसौनी,विसुनपुर फुलवरिया,बड़हरा शिवनाथ,महेशपुर मेहदिया,बेलवा बुजुर्ग,बनरसिहा खुर्द,गुजरवलिया शंकर मिश्र,रामनगर,कजरी सहित अनेकों गांव का यही हाल है।पूर्ति निरीक्षक यतेन्द्र यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।जांच कर कार्यवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment