।
संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत खण्ड विकास कार्यालय परिसर बृजमनगंज में गुरुवार को ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन की ओर से पंचायत लगाकर खण्ड विकास अधिकारी को प्रेषित 5 सूत्री ज्ञापन बड़े बाबू शीतलाल को सौंप कार्यवाई की मांग की है।
पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पाण्डेय ने कहा पीएम आवस में धांधली की जा रही है। बचगंगपुर में ग्राम प्रधान द्वारा जलनिगम में संविदा कर्मचारी के रूप में अपने परिवार के दो लोगों का चयन किया है। जो गलत है। उस पर कार्यवाई की जाय। विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन कैम्प लगा कर बनवाया जाय। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री जगराम चौधरी कोमल प्रसाद शेषमन गौड़ बुद्धू जनार्दन शंकर चौथी रामकेश रामदास आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment