संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत स्थित ग्राम सभा लेहड़ा टोला हरदयालजोत के घम्मड़ चौराहे पर स्थित नव निर्मित शिव मंदिर में उमा महेश्वर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद सोनकर के आयोजन में सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाला गया।
कलश यात्रा का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर लेहड़ा में स्थित प्रख्यात दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचा। जहां पर पुअह नाले से कलश में पूरे विधि विधान के साथ जल भरा गया। और पुनः कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर पहुंचा। जहां पर बैदिक मन्त्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की गई। इस दौरान आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद सोनकर ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव जितेंद्र शर्मा जे पी गौड़ कन्हैया चौहान राजू सिंह राकेश जायसवाल आशीष जायसवाल मानवेन्द्र सिंह नोहर सिंह ग्राम प्रधान हजारी निषाद बबलू चौरसिया आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment