Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

वीसीपीएस में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत क्षेत्र बृजमनगंज के वीसी पब्लिक स्कूल शाहबाद बृजमनगंज में बीते गुरुवार की शाम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ राय व पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप चौधरी ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र छात्राओं ने एक बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय के टॉपर छात्र छात्राओं को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अजय राय प्रधानाचार्य मोरिस अरेतो अजय शंकर सिंह नीलम राय एडवोकेट राम अवध मौर्य डॉ अमर सिंह चौधरी संतोष राय अशोक राय कुलदीप कुमार राम नाथ आदि मौजूद रहे।

पुलिस अभिरक्षा से कैसे पंहुचा फरेन्दा फोखरे में गुलाम का शव,सवालो में पुरंदरपुर पुलिस

लक्ष्मीपुर से श्री नरायन गुप्ता पुरंदरपुर पुलिस वृद्धाश्रम में दाखिल करने की बात कर रही है, तो वहीं वृद्धाश्रम द्वारा उसे अपने वहां दाखिल नहीं होना बताया। पुरंदरपुर पुलिस का गुरूवार को अमानवीय चेहरा सामने उस समय आया जब पुरंदरपुर पुलिस अभिरक्षा में रहने वाले गुलाम अली का शव एक पोखरे से बरामद हुआ। हलांकि पुलिस ने शव मिलते ही गुलाम को वृद्धाश्रम में दाखिल करने की कहानी बनाकर पल्ला झाड़ लिया। किन्तु उसकी कहानी तब उल्टा पड़ गया, जब वृद्धाश्रम की ओर से उसके वृद्धाश्रम में दाखिल नहीं होने की बात कही गई। जिसके बाद से परिजन पुलिस अधीक्षक के मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की जिद पर अड़े हुए है। उनका कहना है कि आरोपी पुलिस वालो को निलंबित कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। कार्रवाई नहीं होने तक शव का अन्तिम संस्कार नही किया जाएगा।

उलझता जा रहा है गुलाम के मौत की मामला, एसपी के आने तक अन्तिम संस्कार नहीं करने पर अड़े परिजन

पुलिस अभिरक्षा में मौत का मामला : पुरंदरपुर पुलिस वृद्धाश्रम में दाखिल करने की बात कर रही है, तो वहीं वृद्धाश्रम द्वारा उसे अपने वहां दाखिल नहीं होना बताया गया। लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता पुरंदरपुर पुलिस का गुरूवार को अमानवीय चेहरा सामने उस समय आया जब पुरंदरपुर पुलिस अभिरक्षा में रहने वाले गुलाम अली का शव एक पोखरे से बरामद हुआ। हलांकि पुलिस ने शव मिलते ही गुलाम को वृद्धाश्रम में दाखिल करने की कहानी बनाकर पल्ला झाड़ लिया। किन्तु उसकी कहानी तब उल्टा पड़ गया, जब वृद्धाश्रम की ओर से उसके वृद्धाश्रम में दाखिल नहीं होने की बात कही गई। जिसके बाद से परिजन पुलिस अधीक्षक के मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की जिद पर अड़े हुए है। उनका कहना है कि आरोपी पुलिस वालो को निलंबित कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। कार्रवाई नहीं होने तक शव का अन्तिम संस्कार नही किया जाएगा।

ड्यूटी से वापस आ रहे दो रेल कर्मी को दबंगों ने पीट कर किया लहूलुहान, रेल पटरी पर सेतु का चल रहा था काम सोन्धी के पास घटी घटना

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  कोल्हुई थानाक्षेत्र के सोंधी गांव के पास बीती शाम ड्यूटी से वापस आ रहे रेलवे के कर्मचारी व उसके साथी को दबंगों ने जमकर पीट दिया।जिससे वह दोनो लहूलुहान हो गए। रेलवे कर्मियों का सर फट गया।घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।लोगो के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया। पीड़ित एकमा निवासी हरिश्चंद्र द्वारा दिए तहरीर अनुसार वह अपने साथी मुड़ेहरा निवासी राजू कुमार के साथ भगीरथपुर रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे लाइन पर बन रहे नहर विभाग के सेतु से ड्यूटी कर वापस आ रहा था।‌ सोंधी गांव के पंचायत भवन के के पास उक्त गांव के ही तीन लोगों ने मोटरसाइकिल को रोक लिया और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। मना करने पर तीनों ने हरिश्चंद्र और उसके साथी राजू को लाठी डंडा से मारना शुरू कर दिया। मारपीट में दोनो के सिर व शरीर पर गम्भीर चोटें आई हैं।विवाद देख भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।इसके बाद भी दबंगों ने उन्हें धमकी देते हुए देख लेने की धमकी दिया। घटना की सूचना पर रेल अधिकारी अस्पताल पहुंचकर  घायल रेलकर्मियों का हाल जाना।थानाध्यक्ष कोल्हुई ने ...

भूषा मशीन के चिनगारी सें निकली आग सौ एकड़ गेंसू की फसल जलकर राख

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर में पंचायत राजधानी में भूंसे बनाने की मशीन से निकली चिंगारी से दर्जनों किसानों के  गेंहू की फसल आग  चपेट आ गया।जिससे दर्जनो किसानों की फसल राख में बदल गया। गुरूवार को दोपहर में तेज धूप में खड़ी फसल में आग लगने से राजधानी, सिंहपुर थरौली व सिसवनिया विशुन के किसान अमन शुक्ला, जयकरन, रामपूजन, दयाशंकर, अनिल, झिनक, मुसाई, केशलाल, ब्रह्मदेव सहित दर्जनों किसानों के गेहू की खड़ी फसलों में आग ने रौद्र  रूप धारण कर लिया।जिससे किसानों के अपेक्षा पराग ने  पानी फेर दिया।वही किसान जली खेत को देखकर सीना पीटतें हुए दहाड़ लगा रहे थे। सिसवनिया विशुन के किसानों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेक्टर से खड़ी फसल को जोतकर किसी तरह से आग बुझाने में सफलता पाई तब तक काफी देर हो गया था।घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के लोग जांच कर विधिक में जुट गए।

नीतू व्यास ने राम-केवट संवाद की सुनाई कथा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर बाजार में श्रीकाली मंदिर शक्तिपीठ पर शतचंडी महायज्ञ के अवसर आयोजित संगीतमयी रामकथा के दौरान  कथावाचिका आचार्य नीतू व्यास ने राम वनवास व राम केवट संवाद कथा की मनोहारी व्याख्या किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब आप दूसरे की मर्यादा को सुरक्षित रखेंगे तभी आपकी मर्यादा सुरक्षित रह सकेगी। भगवान राम 14 वर्ष वनवास के लिए सीता और लक्ष्मण के साथ गंगा घाट पर पहुंचे और केवट से गंगा पार करने के लिए नाव मांगा तो केवट ने कहा, मैं तुम्हारे मर्म जान लिया हूं चरण कमलों की धूल के लिए सब लोग कहते हैं वह मनुष्य बना देने वाली कोई जड़ी है। पहले पांव धुलवाओ फिर नाव पर चढ़ाऊंगा। कथावाचिका नीतू व्यास ने कहा कि जिससे पूरी दुनिया मांगती है आज गंगा पार जाने के लिए दूसरे से मदद मांग रहे हैं, जो सारे सृष्टि को तीन पग में नाप सकता है, क्या वह पैदल गंगा नहीं पार कर सकता। भगवान दूसरों की मर्यादा को समझते हैं, वैसे ही घाट की एक मर्यादा होती है। भगवान केवट के पास इसलिए आए कि वह हम लोगों से कहना चाहते हैं कि हम लोग बहुत बड़े बड़े लोगों के दरवाजे पर उनके सुख-दुख में जाते रहत...

केपीएस का छात्र नवोदय में चयनित,प्रबंधक ने दी बधाई

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत कृष्णा पब्लिक स्कूल लेहड़ा बाजार का कक्षा 8 के छात्र संजीत कुमार का नवोदय में चयन होने से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रबंधक रविन्द्र कुमार चौरसिया ने इस उपलब्धि पर संजीत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ने बताया कि कक्षा 8 के छात्र संजीत ने नवोदय के 6 सीटों द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के ओमप्रकाश सहानी संतोष सहानी ई कृष्णभान चौरसिया ई इमरान खान रामभवन चौहान शहजाद सरिता शबनम ज्योति अस्मिता सोनी गुड़िया कविता मनीषा अनिता वरुण आदि ने संजीत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

बनरसिहा चौपाल में क्यो भड़के नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी सोमवार को बनरसिहा कला में मंत्री द्वारा लगाए गए चौपाल में अचानक बीडीओ अमरनाथ पाण्डेंय के कार्यकुशलता पर क्यो भड़क गए।उनका नाराजगी उचित भी था।क्योकि ब्लाक में सब कुछ सही नही चल रहा है।ब्लाकों में सचिवों द्वारा कोई भी जनता के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ में पारदर्शीता कदापि नही हो रहा है।हर सचिवों द्वारा बाहरी लोगों से महत्वपूर्ण दस्तावेज परिवार रजिस्टर का काम कराया जा रहा है।रही बात पीएम आवास की तो सचिव व ब्लाक के जिम्मेदारों ने तो हद ही कर दिया है।खुलेआम अपात्रो को आवास और पात्रो को दूसरे के घरों का फोटो दिखाकर काट देना सहित अनेकों शिकायते विधायक को मिलती रहती थी।इसी लिए विधायक ॠषि त्रिपाठी ने अपना आपा खो दिया।जिसका लोगो द्वारा तरह तरह के लगाया जा रहा है।

राजमंत्री व डीएम ने देवदह उत्खनन व टीला का किया निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  सके बाद उच्चाधिकारियों से वार्ता कर यहां के विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व मानचित्र पर देवदह का नाम दर्ज होगा। यहाँ के विकास के लिए सरकार योजनाएं बन रही है।बनर्सिहा कला में पर्यटन विभाग द्वारा निर्माणाधीन विपासना भवन का निरीक्षण किया। निर्माण की धीमी गति पर कार्यदायी संस्था व विभाग को चेताया। इस दौरान उत्खनन विभाग द्वारा एक माह से उपर हो रहे देवदह के संरक्षित भूमि में उत्खनन का भी निरीक्षण किया। राजमंत्री को देवदह बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने मांग पत्र देकर  कहा कि बनर्सिया कला के प्राचीन टीले के उत्खनन में मिले अवशेषों को देवदह में ही रख कर म्यूजियम बनाया जाए। ताकि दुनिया के बौद्ध धर्मावलंबियों को लुभाया जा सके। इस मौके पर महेन्द जायसवाल, लक्ष्मीचन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे।

मंत्री ने ग्रामीणो से जाना लोककल्याणकारी योजनाओं का हाल-ग्राम चौपाल में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  । प्रधानमंत्री आवास पर ग्रामीणों ने शिकायत किया तो मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया। अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास से सभी क्षेत्रों को संतृप्त किया। उन्होंने कहा कि किसानों को कोई भी समस्या हो वह निःसंकोच अपनी बात रख सकता है। किसानों को किसान सम्मान निधि से अभिसिंचित करने का कार्य किया। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा किसानों के समस्याओं का निराकरण किया गया। बाल विकास परियोजना लक्ष्मीपुर द्वारा 2  गोदभराई व 2 अन्नप्राशन मंत्री के हाथों कराया गया‌। प्रदेश व केन्द्र सरकार के संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले, जिससे कोई भी पात्र अधूता नहीं रहेगा। इस मौके पर पंचायत भवन का उद्घाटन राजमंत्री ने किया। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की हर लोककल्याण कारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता से किया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविदास,समीर त्रिपाठी,हरिकेश पाठक ,चंद्रप्रकाश मिश्र, उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्र,सीडीओ संतोष राय,जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय,डीपीआरओ यावरअब्बास, चिकित्साधिकारी राजेन्द्...

प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने पंचायत भवन का काया लोकार्पण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  बनरसिहा कला में सोमवार को आए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जनपद की प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी हकीकत जाना जिसे राशन,पीएम आवास,स्वच्छ जल,स्वास्थ्य सेवाएं,आजीविका मिशन,गरीबों के शौचालय,सड़क,सहित विकास की सभी योजनाए का गहन जांच कर जिम्मेदारों को नसीहत बी दिया।चौपाल के उपरांत बनरसिहा कला में बने पंचायत भवन का मंत्री व विधायक ॠषि त्रिपाठी डीएम सत्येन्द्र कुमार द्वारा लोकार्पण किया गया।लोकार्पण के बाद भवन को देखकर ग्राम प्रधान अमित सिंह की प्रशंसा किया।उन्होने कहा कि इस तरह के भवन यदि सर ग्रांम पंचायतो में हो जाए तो सरकार द्वारा जलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को आसानी से मिलता रहेगा।

पुलिस व ग्रामीणों के नोक झोक का वीडियो वायरल,सवालों में पुरंदरपुर पुलिस

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरंदरपुर पुलिस इन दिनों जहां कुछ लोगों की कठपुतली बनकर लापरवाही की पराकाष्ठा को पार करते हुए लोगों को मामलों में पाबंद करने तथा मुकदमों की धमकी देने ने साथ ही किसी की भी जमीन कब्जा कराने आदि में देर नहीं करती।सोमवार की रात्रि पुरंदरपुर पुलिस द्वारा एक आरोपी को बा इज्जत उसके घर पर छोड़ने पर उसके मोहल्ला के लोगों द्वारा हंगामा करने का एक वीडियों इण्टरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।  कोटकम्हरिया निवासी द्वारा पुरंन्दरपुर थाना में दिए तहरीर अनुसार गुलाम अली ने कुछ दिन पहले अपने भाई पर जानलेवा प्रहार करने के साथ ही अपने घर में आग लगा दिया था। इसी क्रम में उसने रविवार की रात में अपने बेटी के पुत्र असद व पुत्री अल्सिया दोनो पर हमला कर दिया, जिससे दोनो घायल हो गए। जिसमें बेटी की पुत्री अल्सिया अभी भी एक निजी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रही है। परिवार की ओर से तहरीर के बाद भी पुलिस गुलाम अली को मानसिक विकृत करार देकर कोई कार्रवाई नही किया।जबकि परिवार व मोहल्ले के लोगों का कहना है कि गुलाम द्वारा यदि हरकत परिवार से इतर किसी अन्य के साथ करता तब भी क्या पुलिस ऐसे...

सीता स्वयंवर,राम विवाह की कथा भाव विभोर हुए श्रध्दालु

काली मंन्दिर लक्ष्मीपुर सं श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर में स्थित श्रीकाली मंदिर शक्तिपीठ में चैतरामनवमी पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ के अवसर पर संगीतमय रामकथा के पांचवें दिन मंगलवार को कथा सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान वृंदावन से पधारी के कथावाचिका नीतू व्यास ने भगवान श्रीराम के स्वयंवर की कथा उपस्थित श्रद्धालुओं को सुनाई। संगीतमय रामकथा के धुन पर श्रोता भाव विभोर हो गए। कथावाचक ने भगवान राम की कथा सुनाते हुए कहा कि पृथ्वी पर बढ़े हुए पापों को कम करने के लिए भगवान राम का धरती पर जन्म हुआ था। रावण के अत्याचारों से पृथ्वी पर लोग परेशान थे।उसके अत्याचारों से दुखी ऋषि-मुनियों ने यज्ञ और हवन किए। इसके बाद भगवान राम का अवतार हुआ। भगवान राम अयोध्या के राजा दशरथ के यहां जन्म लिए और बड़े होकर रावण के अत्याचारों से लोगों को मुक्ति दिलाई। वहीं कथा आचार्य ने राम विवाह के प्रसंग में बताया कि माता सीता भक्ति और शक्ति की रूप हैं।शिव धनुष अंहकार का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माता सीता के विवाह के लिए हो रहे धनुष यज्ञ प्रकरण के दौरान जब कोई भी राजा धनुष नहीं तोड़ पाए तो जनक जी परेशान हो गए...

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के विकास के लिए भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक नें प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ( दयालु ) को सौपा आठ सूत्रीय मांग पत्र

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  महराजगंज जिले के विकास खंड लक्ष्मीपुर के विकास के लिए भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक ने बुद्ध के ननिहाल देवदह में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ( दयालु ) को 8 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर प्रभारी मंत्री श्री मिश्र एवं नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी दोनो ने ही समस्याओं के जल्द निराकरण का भरोसा देते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया।  प्रभारी मंत्री को दिए गए मांग पत्र में प्रमुख रूप से -- 1= ग्राम पंचायत एकमा लक्ष्मीपुर में जो कि सोहगी बरवां वन्यजीव अभ्यारण के अधीन है, में स्थिति ट्राम-वे को पर्यटन रेल के रूप में विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पुनः संचालित कराने। 2= ग्राम पंचायत एकमा लक्ष्मीपुर से वन ग्रामों क्रमशः अचलगढ़ नर्सरी, तिनकोनिया नर्सरी, बेलौहा नर्सरी एवं कानपुर नर्सरी में आवागमन हेतु मार्ग से जोड़ने। 3= ग्राम पंचायत एकमा लक्ष्मीपुर में मुख्य मार्ग को समुचित चौड़ीकरण कर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने। 4= महात्मा बुद्ध के ननिहाल देवदह को पर्यटन केंद्र में विकसित करने एवं ट्राम-वे रेल...

हरिकेश चंद्र पाठक ने लक्ष्मीपुर के विकास को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी मंत्री को सौपा

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता लक्ष्मीपुर क्षेत्र में भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री एव जनपद के प्रभारी मंत्री दया शंकर मिश्र दयालू जी को भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने लक्ष्मीपुर के विकास को लेकर आठ सूत्रीय मांग पत्र सौपा।ज्ञापन में लक्ष्मीपुर में ट्रांमवे व वन्य जीव अभयारण्य पर्यटन रेल विकसित करे ।लक्ष्मीपुर के सभी वन ग्रामों को आवागमन से जोड़े।एकमा में सड़क चौकीकरण कर मार्ग को सुगम बनाए।देवदह को विकसित कर ट्रांमवे से जोड़े।कोट कम्हरिया के नहर मार्ग को यातायात के लिए सुगम बनाए।ग्राम टेढी दसरथपुर के एक दर्जन गांवों को जो रोहिन पार है।उसपर सेतु बनाए।लक्ष्मीपुर एकमा को टाउन एरिया बनाए।ग्राम सेमरहवा में रोहिन पर पुल बनाए जिससे वहां के ग्रामीण सुरक्षित आवागमन कर सके।इस दौरान चंद्रप्रकाश मिश्र,सूरज मद्धेशिया,विरेन्द्र यादव,मनोज  सहित काफी लोग मौजूद रहे।

आवास काटने का आरोप लगाते हुए चैनपुर के ग्रामीणों लगाई न्याय की लगायी गुहार

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत  चैनपुर के  वासिंदो ने गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर पहुचकर वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र होते हुए भी सूची से नाम काटे जाने का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय टीम गठित कर जांच कराकर वंचित पात्रों को सूची में शामिल कर पीएम आवास से लाभान्वित करने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।उक्त ग्राम पंचायत निवासी फूला पत्नी राममिलन, नीलम पत्नी अर्जुन व भोला पुत्र रामनरेश ने मुख्य विकास अधिकारी को नोटरी शपथ पत्र सहित भेजे गए शिकायती पत्र में लिखा है कि   हम लोग फूस की झोपड़ी में रहते हुवे अपने परिवार का जीवन व्यतीत कर रहे है। हम लोग आवास के लिए आवेदन किए थे जो स्वीकृत भी हो गया था। लेकिन कुछ लोगो के कहने पर ग्राम सचिव द्वारा हम लोगो को अपात्र करार दे दिया गया। जब कि हम लोग पात्र लाभार्थी है। इस सम्बंध में बीडीओ अमर नाथ पाण्डेय ने बताया कि मामले की जानकारी है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी मंत्री के चौपाल में रामनगर वीडियो वायरल कार्यवाई के लिए पहुंचेंगे शिकायतकर्ता

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक में सोमवार को प्रभारी मंत्री के दौरे के तहत बनर्सिहा में चौपाल लगने की भनक लगते ही ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों में आवास के मामले में धांधलेबाजी को लेकर लोग पहुचेंगे। वही रामनगर में आवास में बीस हजार वसूली के वीडियो वायरल का भी मामला वहाँ के ग्रामीण कार्यवाई की मांग करेगे।

वीडियो वायरल का सच जानने रामनगर पहुंचे डीपीआरओ फिर भी नही हुई कार्रवाई

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता की रिपोर्ट   विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर में आवास के नाम पर ग्राम प्रधान दयावंती के देवर  प्रधान प्रतिनिधि गौतम पासवान  द्वारा आवास के लाभार्थी से बीस हजार रुपया वसूलने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।रुपया यह कहते हुए वसूल रहा है कि यह पैसा नहीं देंगे तो दूसरी किस्त नहीं आएगी आगे अधिकारीयों को देना पड़ता है। प्रधान प्रतिनिधि के उक्त कार्य प्रणाली की वीडियो रिकॉर्डिंग किसी शख्स ने बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पीड़ित लाभार्थी ने जिलाधिकारी व डीपीआरओ को आवास के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बीस हजार रुपया वसूलने के मामले को लेकर पीड़ित लाभार्थी आरती और उनके पति रामहित ने  एक लिखित शिकायत पत्र देकर प्रधान व प्रधानप्रतिनिधि पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए रुपया वापस दिलाने की मांग किया था। जिसको लेकर शुक्रवार को डीपीआरओ यावर अब्बास ,बीडीओ अमर नाथ पाण्डेय, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार यादव पीड़ित के घर रामनगर पहुँचकर मा...

लेहड़ा में यादव वालीबाल प्रतियोगिता 27 से।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के रेलवे स्टेशन लेहड़ा बाजार  सब्जी मंडी परिसर में यादव वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन  रात्रि में है। जो दो रात खेली जाएगी। यह जानकारी प्रतियोगिता के अध्यक्ष संतोष गोलू एवं लल्लू ने दी है।

बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी के आश्वासन पर किसानों का धरना समाप्त,बनी सहमती

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत हथियागढ़  के दर्जनों किसानों ने चकबंदी की प्रक्रिया से आजिज आकर शुक्रवार से  चौतरवां के चकबंदी कार्यालय के पास जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी व हथियागढ़ के प्रधानप्रतिनिधि राजबली के नेतृत्व में धरना पर बैठे थे। शनिवार दोपहर बाद बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी जगदीप यादव एवं चकबंदी अधिकारी राजेश कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश पाण्डेय आदि धरना स्थल पर पहुंच कर धरनारत किसानों की समस्याओं को सिलसिलेवार सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।  किसानों में प्रधान प्रतिनिधि राजबली, चन्द्रभूषण, रामजन्म सिंह, जनार्दन, दिलीप, मंजेश, विश्वनाथ, ब्रह्मदेव, जयसिंह, पवन, श्यामू ,संतराम सहित दर्जनों लोगों का आरोप था कि चकबंदी करने वालों ने जानबूझकर खेतों की गलत पैमाइश कर दी। उपजाऊ और कीमती जमीन के बदले काश्तकारों को तितर बितर भूमि दे दी। अधिकतर खातेदारों का गाटा संख्या को उड़ान चक किया गया है।एक एक खाते को कई खातो में तब्दील कर दिया गया और दूर लेजाकर बांध दिया गया है। आंदोलित किसानों व चकबंदी विभाग के अधिकारीयों...

राम नाम के जपने भक्तों को पापों से मिलती है मुक्ति : कथावाचिका नीतू व्यास लक्ष्मीपुर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट   लक्ष्मीपुर बाजार के काली मंदिर शक्तिपीठ पर  आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में रामकथा  का रसपान कराते हुए वृंदावन से पधारी  कथावाचिका नीतू व्यास ने कहां कि कलियुग में श्री राम कथा मनुष्य को मोक्ष का रास्ता दिखाती है। राम नाम के सुमिरन से सारे पाप कट जाते हैं।  श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पय कथा व्यास नीतू व्यास ने  शिव पार्वती विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि शिव ब्रह्म और पार्वती शक्ति का प्रतीक हैं। शिव पार्वती के विवाह के बाद माता नैना ने अपनी पुत्री पार्वती को स्त्री धर्म की शिक्षा देती हैं। कथा वाचक ने कार्तिकेय के जन्म का वर्णन सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने कार्तिकेय द्वारा तारका सुर के वध का वर्णन किया। श्री राम और शिव एक दूसरे की आराधना करते थे। दोनों के स्वरूप को भक्ति प्रेम के द्वारा जीव जान सकता है। भगवान शंकर ने माता पार्वती को श्रीराम कथा का रसपान कराया।   श्रीराम कथा मनुष्य के दुखों का नाश करती है। वह मनुष्य का मोक्ष का रास्ता खोलती है।  कलयुग में राम नाम शक्ति शाल...

परीक्षाफल के दिन मेडल व पुरस्कार पाकर मुस्कुराए- बच्चे

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा कोल्हुई महाराजगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह lजिसमें मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र सिंह यादव रहे ।सर्वप्रथम  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसका मुख्य आकर्षण स्वागत गीत, एक तू ही भरोसा व मन की वीणा जैसे ईश्वर भक्ति गीत, संगीत-  नृत्य,  मोबाइल  एक खतरा   एवं  बालिका  शिक्षा नाटक प्रमुख रहा । जिसमें अहमद ,अंशिका ,राजलक्ष्मी ,दीपांशी ,आरव , सौम्या, अंतिमा ,रिया ,रिजवान ,अशफाक ,फरहान, आर्यन, संध्या, अद्विका, आयत, फातिमा, अशफाक, महफूज, महविश  इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग कियाl विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवहार प्रगति का द्योतक है एवं उन्होंने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय की निदेशका डॉ मीना अधमी ने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रखने तथा बच्चों से घरेलू कार्यो...

नागपुर में यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ अरुण उपाध्याय

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत ललाइन पैसिया के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अरुण कुमार उपाध्याय को महाराष्ट्र के नागपुर में यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किए जाने से उनके शुभचिंतकों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है।   बीते दिनों महाराष्ट्र के नागपुर में सुरेंद्र भट्ट आडोटोरियम में होमियोपैथिक रिसर्च समिति 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बर्नेट होमियोपैथिक कम्पनी के एमडी नीतीश चंद दुबे ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रहे। इस दौरान होमियोपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ललाइन पैसिया के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अरुण कुमार उपाध्याय को यूथ आइकॉन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसकी खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ अरुण उपाध्याय के इस उपलब्धि पर वरिष्ठ भाजपा नेता हृदय उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पाण्डेय  विनोद कुमार द्विवेदी प्रेम नरायन द्विवेदी डबलू तिवारी जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पाण्डेय प्रेम शंकर उपाध्याय आदि लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है।

पुलिस ने जंगल गुलरिहा में चौपाल लगाकर सुनी समस्याए

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता शुक्रवार को कोल्हुई पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में एक चौपाल का आयोजन किया।जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अगद यादव ने किया।जहां कोल्हुई थाना के उपनिरीक्षक साकिर सिकंदर अली ने ग्रामीणों से मिलकर समस्या को सुना साथ ग्रामीणों से गांवों में शान्ति बनाए रखने की बात कही उन्होने कहा किसी भी तरह की कोई बात होती तो तत्काल कोल्हूई पुलिस को सूचित करे जिससे त्वरित निस्तारण कराया जा सके ग्रामीणों को किसी तरह के अफवाहों से बचना होगा।कच्ची किसी कीमत बनना नही चाहिए।यदि कोई बनाता है तो तत्काल सूचित करे।इस दौरान दीपक सिंह दीवान, ओमप्रकाश यादव,मृत्युंजय राय,शिवभुजा पाण्डेय,प्रेमशीला पाण्डेय,ज्ञानचंद चौहान,प्रमोद मौर्या ,अजय मौर्या,कृष्नविहारी चौहान,झिने चौहान,इश्वर दत्त चौहान,राममती,कृष्णविहरी,शतीबुल,रमजान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोल्हुई पुलिस ने बकैनिहा गांव में लगया चौपाल सुनी समस्याए

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  गुरूवार को कोल्हुई पुलिस पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्राम पंचायत बकैनिहा में एक चौपाल का आयोजन किया।जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान अखिलेश्वर शुक्ला ने किया।जहां कोल्हुई थाना के उपनिरीक्षक सिकंदर अली ने ग्रामीणों से मिलकर समस्या को सुना साथ ग्रामीणों से गांवों में शान्ति बनाए रखने की बात कही उन्होने कहा किसी भी तरह की कोई बात होती तो तत्काल कोल्हूई पुलिस को सूचित करे जिससे त्वरित निस्तारण कराया जा सके ग्रामीणों को किसी तरह के अफवाहों से बचना होगा।इस दौरान दीपक सिंह दीवान, ओमप्रकाश यादव,मृत्युंजय राय, पूर्व प्रधान रामराज शर्मा ग्राम सदस्य रामाशीष,नारद मुनि, सुल्तान खान, हनीफ खान,गणेश प्रजापति,बुधराम ,चुन्नू विश्वकर्मा, विनोद पाठक मुमताज अली रामसुमेर, सफाई कर्मी,अवधेश पटेल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

शहादत दिवस पर विभूतियों को दी गई श्रद्धांजलि

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज के स्टेशन रोड पर वरिष्ठ बसपा नेता शशिभूषण अग्रहरी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के सहादत दिवस पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर उनको श्रधंजलि दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

देवदह बौद्ध समिति के लोगो चार सूत्रीय सौंपा मांग पत्र

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  बनर्सिहाकला में उत्खनन का निरीक्षण करने पहुंची निदेशक को देवदह बौद्ध एवं रामग्राम विकास समिति ने चार सूत्रीय मांग पत्र सौपा। प्रमुख मांगों में उत्खनन में मिले अवशेषों को अतिथिगृह में संरक्षित किया जाय, उत्खनन जारी रखा जाय सहित अन्य मांगे शामिल रहे। इस दौरान जितेन्द्र राव, लक्ष्मी पटेल, प्रहलाद गौतम, विनय मिश्रा सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

उत्खनन निदेशक रेनू द्विवेदी पहुंची देवदह, खोदाई में कुषाणकालीन के मिल रहे अवशेष,निदेशक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत बनर्सिहा कला में गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह में 27 दिनों से हो रहे उत्खनन के प्रगति का अवलोकन करने के बाद उत्खनन विभाग के निदेशक रेनू द्विवेदी बुधवार को शाम पहुंची। लगभग एक घंटे के सूक्ष्म निरीक्षण कर संरक्षित भूमि के खंडों मे उत्खनन व ईंट, दीवार, स्तूप, आदि का निरीक्षण करते हुए संवधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उत्खनन में मिले अवशेषों टैग कर संरक्षित किया गया था। जिसे लेकर क्रमवार विंदु पर विशेषज्ञ उत्खनन एवं अन्वेषण अधिकारी राम विनय, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी प्रयागराज डा.राम नरेश पाल, ज्ञानेन्द्र कुमार रस्तोगी से  बिंदुवार चर्चा की।उन्होने अबतक मिले अवशेष को कुषाणकालीन बताया।वही निदेशक रेनू द्विवेदी अपने मातहतों के साथ उत्खनन स्थल, स्तूप पर अलग-अलग खंडों में सुपरवाइजर टीम के प्रभारियो से मिले अवशेषों पर जानकारी लिया। खनन के सभी सूक्ष्म बिंदुओं पर सावधानी पूर्वक कार्य का निर्देश दिया। प्रयागराज से क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डा.राम नरेश पाल से गहन मंत्रणा कर सभी खंडित अवशेषों के सम्बंध में जा...

लार्डकृष्णा पीजी कालेज में चल रहे 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत लार्ड कृष्णा पीजी कालेज बृजमनगंज में बीते एक सप्ताह से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आज सातवें दिन समापन किया गया। समापन दिवस पर दुबौलिया में शिविर लगा जिसमे लोक गायन के साथ साथ खेल कूद का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रत्नेश पाण्डेय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रीराम सिंह ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वंसेवक एवं राष्ट्रीय स्वंसेविका आदर्श दीपचंद अजय संजू स्वेता प्रिया आदि सहित शिक्षक योगेन्द्र सिंह विजय मिश्रा दीपक लालजी मुकेश पंकज आनन्द राय विष्णु पाण्डेय व अन्य मौजूद रहे।

आलमाइटी में वार्षिक परीक्षा के अंक पत्रों का हुआ वितरण।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित आलमाइटी प्राइमरी स्कूल एवं आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज के संयुक्त तत्वाधान  में शिक्षक अभिभावक सभा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन  किया गया । जिसमें एल०केजी० से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र  एवं छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक पत्रों का वितरण  किया गया सभा में उपस्थित अभिभावकों ने अपने पाल्य -पाल्या की प्रगति रिपोर्ट देखी एवं अपने सुझाव भी दिए।       विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि अभिभावकों की ओर से बच्चों के बारे की गई शिकायतों पर तत्काल सुधार किया जाएगा।शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर हो रहे बदलाव के मद्देनजर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बैठक होना बेहद जरूरी है। शिक्षक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को हर पहलू से प्रखर बनाने में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रबंधक महमूद अालम द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राएं निराश न हों वे नये सत्र में अपनी कमियो...

शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में टॉपर हुए पुरस्कृत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल घोड़नामपुर में शिक्षक अभिभावक का वार्षिक सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में उच्च अंक हाशिल करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक विकास सिंह प्रधानाचर्या पूनम श्रीवास्तव अरुणेश राय आदि मौजूद रहे।

गुरौलिया में चल रहा विष्णु महायज्ञ भंडारे के साथ सम्पन्न।

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा गुजरौलिया मे चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ का समापन विशाल भंडारे का साथ हुआ। जिसमें दूर दराज सहित आस पास से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान यज्ञ समिति के अध्यक्ष यदुनन्दन चौबे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह जगदम्बा चौबे जगदम्बा सिंह बृजेश सिंह हेतराम सिंह जयराम सिंह रामनाथ उपाध्याय सन्तबली माधव रघुनाथ आशीष सिंह रत्नेश सिंह ओमकार सिंह अभिषेक आशुतोष रामदयाल विनय शंकर मखन्जु सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ऑलमाइटी पीजी कालेज के छात्रों को शुभकामनाओं के साथ दी गई विदाई

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज अंतर्गत ऑलमाइटी पीजी कालेज में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।  विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने समाहरोह की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। ततपश्चात सभी को सम्बोधित करते हुए सफलता के तमाम टिप्स दिए साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राकेश जायसवल रहे। इस दौरान उपप्रबंधक मकसूद आलम प्रधानाचार्य सुनील कुमार प्राचार्य डॉ महेश भारती सबी अहमद फारुख सिद्दीकी ईश्वरचंद चौरसिया अखिलेश यादव अंगद प्रसाद अनवर अली गुलाम नबी महताब आलम असफाक अहमद खान अनिल मणि त्रिपाठी राजेश कसौधन संजय चौरसिया लवकुश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

राधारमण दूबे को अध्यक्ष अशोक उपाध्याय उपाध्यक्ष निर्वाचित

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  साधन सहकारी समिति धरैची केशौली में हुए चुनाव में रविवार को राधारमण दूबे को अध्यक्ष तो वही अशोक उपाध्याय को गहमा गहमी के बीच उपाध्यक्ष चुना गया।जहा गांव के सम्मानित देवेन्द्र नाथ दूबे, रेवती रमण दूबे, सर्वेश्वर दूबे, अरबिन्द दूबे, रोनू, अनिल दूबे, धर्मराज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह सचिव, कैलाश दूबे, मिठाई, गूरचरन ,शुभम सहित सैकड़ो  लोगो ने बाधाई दिया।

योगेंद्र यादव बने चेयरमैन,पूर्व विधायक ने दी बधाई।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महाराज अंतर्गत विकास खंड बृजमनगंज के सहकारी समिति शाहाबाद का चुनाव रविवार को किया गया। जिसमे सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र यादव को निर्विरोध चेयरमैन (अध्यक्ष) निर्वाचित किया गया। जबकि नरसिंह यादव डिप्टी चेयरमैन (उपाध्यक्ष) के पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी अनूप शुक्ला व हरिशंकर उपाध्याय द्वारा निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। नवनिर्वाचित चेयरमैन योगेंद्र यादव ने कहा कि अपने पद व दायित्वों का निर्वहन करते हुए सहकारी समिति के विकास के साथ ही सदैव किसानों के हित में कार्य करूंगा। पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष राजू सिंह ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नन्हे सिंह भाजपा नेता राकेश जायसवाल प्रधान प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता जेपी गौंड बबलू सिंह सराज अहमद परशुराम पाल क्रांति मणि शिवा जायसवाल गौरव यादव बबलू जायसवाल सोनू गुप्ता आदि लोगो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारि...