लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
बनरसिहा कला में सोमवार को आए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जनपद की प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी हकीकत जाना जिसे राशन,पीएम आवास,स्वच्छ जल,स्वास्थ्य सेवाएं,आजीविका मिशन,गरीबों के शौचालय,सड़क,सहित विकास की सभी योजनाए का गहन जांच कर जिम्मेदारों को नसीहत बी दिया।चौपाल के उपरांत बनरसिहा कला में बने पंचायत भवन का मंत्री व विधायक ॠषि त्रिपाठी डीएम सत्येन्द्र कुमार द्वारा लोकार्पण किया गया।लोकार्पण के बाद भवन को देखकर ग्राम प्रधान अमित सिंह की प्रशंसा किया।उन्होने कहा कि इस तरह के भवन यदि सर ग्रांम पंचायतो में हो जाए तो सरकार द्वारा जलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को आसानी से मिलता रहेगा।
Comments
Post a Comment