श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चैनपुर के वासिंदो ने गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर पहुचकर वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र होते हुए भी सूची से नाम काटे जाने का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय टीम गठित कर जांच कराकर वंचित पात्रों को सूची में शामिल कर पीएम आवास से लाभान्वित करने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।उक्त ग्राम पंचायत निवासी फूला पत्नी राममिलन, नीलम पत्नी अर्जुन व भोला पुत्र रामनरेश ने मुख्य विकास अधिकारी को नोटरी शपथ पत्र सहित भेजे गए शिकायती पत्र में लिखा है कि हम लोग फूस की झोपड़ी में रहते हुवे अपने परिवार का जीवन व्यतीत कर रहे है। हम लोग आवास के लिए आवेदन किए थे जो स्वीकृत भी हो गया था। लेकिन कुछ लोगो के कहने पर ग्राम सचिव द्वारा हम लोगो को अपात्र करार दे दिया गया। जब कि हम लोग पात्र लाभार्थी है। इस सम्बंध में बीडीओ अमर नाथ पाण्डेय ने बताया कि मामले की जानकारी है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment