संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत क्षेत्र बृजमनगंज के वीसी पब्लिक स्कूल शाहबाद बृजमनगंज में बीते गुरुवार की शाम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ राय व पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप चौधरी ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र छात्राओं ने एक बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय के टॉपर छात्र छात्राओं को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अजय राय प्रधानाचार्य मोरिस अरेतो अजय शंकर सिंह नीलम राय एडवोकेट राम अवध मौर्य डॉ अमर सिंह चौधरी संतोष राय अशोक राय कुलदीप कुमार राम नाथ आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment