लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत बनर्सिहा कला में गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह में 27 दिनों से हो रहे उत्खनन के प्रगति का अवलोकन करने के बाद उत्खनन विभाग के निदेशक रेनू द्विवेदी बुधवार को शाम पहुंची। लगभग एक घंटे के सूक्ष्म निरीक्षण कर संरक्षित भूमि के खंडों मे उत्खनन व ईंट, दीवार, स्तूप, आदि का निरीक्षण करते हुए संवधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उत्खनन में मिले अवशेषों टैग कर संरक्षित किया गया था। जिसे लेकर क्रमवार विंदु पर विशेषज्ञ उत्खनन एवं अन्वेषण अधिकारी राम विनय, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी प्रयागराज डा.राम नरेश पाल, ज्ञानेन्द्र कुमार रस्तोगी से बिंदुवार चर्चा की।उन्होने अबतक मिले अवशेष को कुषाणकालीन बताया।वही निदेशक रेनू द्विवेदी अपने मातहतों के साथ उत्खनन स्थल, स्तूप पर अलग-अलग खंडों में सुपरवाइजर टीम के प्रभारियो से मिले अवशेषों पर जानकारी लिया। खनन के सभी सूक्ष्म बिंदुओं पर सावधानी पूर्वक कार्य का निर्देश दिया। प्रयागराज से क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डा.राम नरेश पाल से गहन मंत्रणा कर सभी खंडित अवशेषों के सम्बंध में जानकारी लिया।उत्खनन निदेशक रेनू द्विवेदी ने बताया कि उत्खनन का कार्य चल रहा है। वित्तीय वर्ष पूर्ण होने के बाद कुछ दिनों के लिए उत्खनन बंद किया जाएगा। अबतक मिले अवशेष कुत्रणकालीन है।आगे उत्खनन के बाद दृश्य साफ होगा।
Comments
Post a Comment