श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
साधन सहकारी समिति धरैची केशौली में हुए चुनाव में रविवार को राधारमण दूबे को अध्यक्ष तो वही अशोक उपाध्याय को गहमा गहमी के बीच उपाध्यक्ष चुना गया।जहा गांव के सम्मानित देवेन्द्र नाथ दूबे, रेवती रमण दूबे, सर्वेश्वर दूबे, अरबिन्द दूबे, रोनू, अनिल दूबे, धर्मराज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह सचिव, कैलाश दूबे, मिठाई, गूरचरन ,शुभम सहित सैकड़ो लोगो ने बाधाई दिया।
Comments
Post a Comment