लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता की रिपोर्ट
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर में आवास के नाम पर ग्राम प्रधान दयावंती के देवर प्रधान प्रतिनिधि गौतम पासवान द्वारा आवास के लाभार्थी से बीस हजार रुपया वसूलने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।रुपया यह कहते हुए वसूल रहा है कि यह पैसा नहीं देंगे तो दूसरी किस्त नहीं आएगी आगे अधिकारीयों को देना पड़ता है। प्रधान प्रतिनिधि के उक्त कार्य प्रणाली की वीडियो रिकॉर्डिंग किसी शख्स ने बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पीड़ित लाभार्थी ने जिलाधिकारी व डीपीआरओ को आवास के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बीस हजार रुपया वसूलने के मामले को लेकर पीड़ित लाभार्थी आरती और उनके पति रामहित ने एक लिखित शिकायत पत्र देकर प्रधान व प्रधानप्रतिनिधि पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए रुपया वापस दिलाने की मांग किया था। जिसको लेकर शुक्रवार को डीपीआरओ यावर अब्बास ,बीडीओ अमर नाथ पाण्डेय, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार यादव पीड़ित के घर रामनगर पहुँचकर मामले की जानकारी लिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
Comments
Post a Comment