श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
बनर्सिहाकला में उत्खनन का निरीक्षण करने पहुंची निदेशक को देवदह बौद्ध एवं रामग्राम विकास समिति ने चार सूत्रीय मांग पत्र सौपा। प्रमुख मांगों में उत्खनन में मिले अवशेषों को अतिथिगृह में संरक्षित किया जाय, उत्खनन जारी रखा जाय सहित अन्य मांगे शामिल रहे। इस दौरान जितेन्द्र राव, लक्ष्मी पटेल, प्रहलाद गौतम, विनय मिश्रा सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment