संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा कोल्हुई महाराजगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह lजिसमें मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र सिंह यादव रहे ।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसका मुख्य आकर्षण स्वागत गीत, एक तू ही भरोसा व मन की वीणा जैसे ईश्वर भक्ति गीत, संगीत- नृत्य, मोबाइल एक खतरा एवं बालिका शिक्षा नाटक प्रमुख रहा । जिसमें अहमद ,अंशिका ,राजलक्ष्मी ,दीपांशी ,आरव , सौम्या, अंतिमा ,रिया ,रिजवान ,अशफाक ,फरहान, आर्यन, संध्या, अद्विका, आयत, फातिमा, अशफाक, महफूज, महविश इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग कियाl विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवहार प्रगति का द्योतक है एवं उन्होंने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय की निदेशका डॉ मीना अधमी ने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रखने तथा बच्चों से घरेलू कार्यों में सहयोग लेने की अपील की lविद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर नदीमअधमी ने अपने संबोधन में" शिक्षा को भविष्य का पासपोर्ट" बताया उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए ग्रामीण बच्चों की उत्तम शिक्षा अति आवश्यक है lविशिष्ट अतिथि शमा अधमी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास ही हमें सफल बना सकता है ।विद्यालय की ओर से वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक कक्षा एवं वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों, उल्लेखनीय सुधार करने वाले बच्चों, बेस्ट स्टूडेंट ऑफ ईयर एवं अनुशासित बच्चों को पुरस्कार ,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया । जिसमें रामजीत ,शिफकत ,अजीज, वेदांश, संध्या, अनुष्का, प्रकृति ,आमिर, उदित, सुमैया, अनन्या, उज्जवल ,हरिओम ,इमरान, स्नेहलता, श्रेया ,शीतल, सत्यम, इशिका, चांदनी, विश्वप्रकाश, सरवरे इत्यादि बच्चों को पुरस्कृत किया गया lअंत में कार्यक्रम के समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन की घोषणा विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय की वार्षिक उपलब्धि के उल्लेख के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाध्यापक श्री अमित अग्रवाल ,,खरहरवा ग्राम प्रधान मोहम्मद इसराइल,ज्योति, बुद्धेश, इंदु, मनोज, रिचा, सत्य प्रकाश, विमल , प्रियंका वंदना ,स्वाति, अभिलाषा, सुप्रिया, अवंतिका, प्रभाकर ,अब्दुर्रहमान, सपना, आशीष, इत्यादि समस्त शिक्षक- शिक्षिका ,छात्र-छात्राएं, अभिभावक, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment