लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी सोमवार को बनरसिहा कला में मंत्री द्वारा लगाए गए चौपाल में अचानक बीडीओ अमरनाथ पाण्डेंय के कार्यकुशलता पर क्यो भड़क गए।उनका नाराजगी उचित भी था।क्योकि ब्लाक में सब कुछ सही नही चल रहा है।ब्लाकों में सचिवों द्वारा कोई भी जनता के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ में पारदर्शीता कदापि नही हो रहा है।हर सचिवों द्वारा बाहरी लोगों से महत्वपूर्ण दस्तावेज परिवार रजिस्टर का काम कराया जा रहा है।रही बात पीएम आवास की तो सचिव व ब्लाक के जिम्मेदारों ने तो हद ही कर दिया है।खुलेआम अपात्रो को आवास और पात्रो को दूसरे के घरों का फोटो दिखाकर काट देना सहित अनेकों शिकायते विधायक को मिलती रहती थी।इसी लिए विधायक ॠषि त्रिपाठी ने अपना आपा खो दिया।जिसका लोगो द्वारा तरह तरह के लगाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment