लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
सके बाद उच्चाधिकारियों से वार्ता कर यहां के विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व मानचित्र पर देवदह का नाम दर्ज होगा। यहाँ के विकास के लिए सरकार योजनाएं बन रही है।बनर्सिहा कला में पर्यटन विभाग द्वारा निर्माणाधीन विपासना भवन का निरीक्षण किया। निर्माण की धीमी गति पर कार्यदायी संस्था व विभाग को चेताया। इस दौरान उत्खनन विभाग द्वारा एक माह से उपर हो रहे देवदह के संरक्षित भूमि में उत्खनन का भी निरीक्षण किया।
राजमंत्री को देवदह बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने मांग पत्र देकर कहा कि बनर्सिया कला के प्राचीन टीले के उत्खनन में मिले अवशेषों को देवदह में ही रख कर म्यूजियम बनाया जाए। ताकि दुनिया के बौद्ध धर्मावलंबियों को लुभाया जा सके। इस मौके पर महेन्द जायसवाल, लक्ष्मीचन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment