लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
शुक्रवार को कोल्हुई पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में एक चौपाल का आयोजन किया।जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अगद यादव ने किया।जहां कोल्हुई थाना के उपनिरीक्षक साकिर सिकंदर अली ने ग्रामीणों से मिलकर समस्या को सुना साथ ग्रामीणों से गांवों में शान्ति बनाए रखने की बात कही उन्होने कहा किसी भी तरह की कोई बात होती तो तत्काल कोल्हूई पुलिस को सूचित करे जिससे त्वरित निस्तारण कराया जा सके ग्रामीणों को किसी तरह के अफवाहों से बचना होगा।कच्ची किसी कीमत बनना नही चाहिए।यदि कोई बनाता है तो तत्काल सूचित करे।इस दौरान दीपक सिंह दीवान, ओमप्रकाश यादव,मृत्युंजय राय,शिवभुजा पाण्डेय,प्रेमशीला पाण्डेय,ज्ञानचंद चौहान,प्रमोद मौर्या ,अजय मौर्या,कृष्नविहारी चौहान,झिने चौहान,इश्वर दत्त चौहान,राममती,कृष्णविहरी,शतीबुल,रमजान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment