मंत्री ने ग्रामीणो से जाना लोककल्याणकारी योजनाओं का हाल-ग्राम चौपाल में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
। प्रधानमंत्री आवास पर ग्रामीणों ने शिकायत किया तो मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया। अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास से सभी क्षेत्रों को संतृप्त किया। उन्होंने कहा कि किसानों को कोई भी समस्या हो वह निःसंकोच अपनी बात रख सकता है। किसानों को किसान सम्मान निधि से अभिसिंचित करने का कार्य किया। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा किसानों के समस्याओं का निराकरण किया गया। बाल विकास परियोजना लक्ष्मीपुर द्वारा 2 गोदभराई व 2 अन्नप्राशन मंत्री के हाथों कराया गया। प्रदेश व केन्द्र सरकार के संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले, जिससे कोई भी पात्र अधूता नहीं रहेगा। इस मौके पर पंचायत भवन का उद्घाटन राजमंत्री ने किया। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की हर लोककल्याण कारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता से किया जाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविदास,समीर त्रिपाठी,हरिकेश पाठक ,चंद्रप्रकाश मिश्र, उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्र,सीडीओ संतोष राय,जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय,डीपीआरओ यावरअब्बास, चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, विपिन शुक्ला, बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय, एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, ग्राम प्रधान अमित कुमार उर्फ बाबी सिंह, सचिव अनुरोध कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment