संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत ललाइन पैसिया के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अरुण कुमार उपाध्याय को महाराष्ट्र के नागपुर में यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किए जाने से उनके शुभचिंतकों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है।
बीते दिनों महाराष्ट्र के नागपुर में सुरेंद्र भट्ट आडोटोरियम में होमियोपैथिक रिसर्च समिति 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बर्नेट होमियोपैथिक कम्पनी के एमडी नीतीश चंद दुबे ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रहे। इस दौरान होमियोपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ललाइन पैसिया के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अरुण कुमार उपाध्याय को यूथ आइकॉन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसकी खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ अरुण उपाध्याय के इस उपलब्धि पर वरिष्ठ भाजपा नेता हृदय उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पाण्डेय विनोद कुमार द्विवेदी प्रेम नरायन द्विवेदी डबलू तिवारी जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पाण्डेय प्रेम शंकर उपाध्याय आदि लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है।
Comments
Post a Comment