ड्यूटी से वापस आ रहे दो रेल कर्मी को दबंगों ने पीट कर किया लहूलुहान, रेल पटरी पर सेतु का चल रहा था काम सोन्धी के पास घटी घटना
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
कोल्हुई थानाक्षेत्र के सोंधी गांव के पास बीती शाम ड्यूटी से वापस आ रहे रेलवे के कर्मचारी व उसके साथी को दबंगों ने जमकर पीट दिया।जिससे वह दोनो लहूलुहान हो गए। रेलवे कर्मियों का सर फट गया।घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।लोगो के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया।
पीड़ित एकमा निवासी हरिश्चंद्र द्वारा दिए तहरीर अनुसार वह अपने साथी मुड़ेहरा निवासी राजू कुमार के साथ भगीरथपुर रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे लाइन पर बन रहे नहर विभाग के सेतु से ड्यूटी कर वापस आ रहा था। सोंधी गांव के पंचायत भवन के के पास उक्त गांव के ही तीन लोगों ने मोटरसाइकिल को रोक लिया और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। मना करने पर तीनों ने हरिश्चंद्र और उसके साथी राजू को लाठी डंडा से मारना शुरू कर दिया। मारपीट में दोनो के सिर व शरीर पर गम्भीर चोटें आई हैं।विवाद देख भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।इसके बाद भी दबंगों ने उन्हें धमकी देते हुए देख लेने की धमकी दिया। घटना की सूचना पर रेल अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायल रेलकर्मियों का हाल जाना।थानाध्यक्ष कोल्हुई ने बताया कि दोनो बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ है।जांचकर विधिक कार्रवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment