लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर में पंचायत राजधानी में भूंसे बनाने की मशीन से निकली चिंगारी से दर्जनों किसानों के गेंहू की फसल आग चपेट आ गया।जिससे दर्जनो किसानों की फसल राख में बदल गया।
गुरूवार को दोपहर में तेज धूप में खड़ी फसल में आग लगने से राजधानी, सिंहपुर थरौली व सिसवनिया विशुन के किसान अमन शुक्ला, जयकरन, रामपूजन, दयाशंकर, अनिल, झिनक, मुसाई, केशलाल, ब्रह्मदेव सहित दर्जनों किसानों के गेहू की खड़ी फसलों में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।जिससे किसानों के अपेक्षा पराग ने पानी फेर दिया।वही किसान जली खेत को देखकर सीना पीटतें हुए दहाड़ लगा रहे थे। सिसवनिया विशुन के किसानों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेक्टर से खड़ी फसल को जोतकर किसी तरह से आग बुझाने में सफलता पाई तब तक काफी देर हो गया था।घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के लोग जांच कर विधिक में जुट गए।
Comments
Post a Comment