लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरंदरपुर पुलिस इन दिनों जहां कुछ लोगों की कठपुतली बनकर लापरवाही की पराकाष्ठा को पार करते हुए लोगों को मामलों में पाबंद करने तथा मुकदमों की धमकी देने ने साथ ही किसी की भी जमीन कब्जा कराने आदि में देर नहीं करती।सोमवार की रात्रि पुरंदरपुर पुलिस द्वारा एक आरोपी को बा इज्जत उसके घर पर छोड़ने पर उसके मोहल्ला के लोगों द्वारा हंगामा करने का एक वीडियों इण्टरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोटकम्हरिया निवासी द्वारा पुरंन्दरपुर थाना में दिए तहरीर अनुसार गुलाम अली ने कुछ दिन पहले अपने भाई पर जानलेवा प्रहार करने के साथ ही अपने घर में आग लगा दिया था। इसी क्रम में उसने रविवार की रात में अपने बेटी के पुत्र असद व पुत्री अल्सिया दोनो पर हमला कर दिया, जिससे दोनो घायल हो गए। जिसमें बेटी की पुत्री अल्सिया अभी भी एक निजी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रही है। परिवार की ओर से तहरीर के बाद भी पुलिस गुलाम अली को मानसिक विकृत करार देकर कोई कार्रवाई नही किया।जबकि परिवार व मोहल्ले के लोगों का कहना है कि गुलाम द्वारा यदि हरकत परिवार से इतर किसी अन्य के साथ करता तब भी क्या पुलिस ऐसे ही लापरवाही यदि वह किसी के साथ कोई अप्रिय घटना कर दे, तो भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी या परिवार के अन्य लोगों को परेशान नहीं करेगी। इसका जिम्मेदार कौन होगा। पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच हंगामा ने नोक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने के साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है।थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी पागल है।इस लिए उसे पुलिस घर लेकर गई थी।ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस उसे थाने पर लाई है।उसका इलाज कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment