लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक में सोमवार को प्रभारी मंत्री के दौरे के तहत बनर्सिहा में चौपाल लगने की भनक लगते ही ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों में आवास के मामले में धांधलेबाजी को लेकर लोग पहुचेंगे। वही रामनगर में आवास में बीस हजार वसूली के वीडियो वायरल का भी मामला वहाँ के ग्रामीण कार्यवाई की मांग करेगे।
Comments
Post a Comment